Categories: Live Update

Know Why Children Lie, कैसे करवाएं झूठ बोलना बंद

Know Why Children Lie: बच्चों को भगवान का रूप माना जाता है लेकिन कभी-कभी बच्चे झूठ बोलने लग जाते हैं ऐसा करते हुए कई बार तो बच्चों की इसकी आदत तक हो जाती है। बच्चों की झूठ बोलने की आदतों के पीछे कहीं न कहीं पैरेंट्स भी जिम्मेदार होते हैं। जब कोई बच्चा मम्मी-पापा की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाता, तो उसके मन में यह डर पैदा हो जाता है कि अगर ये बात पेरेंट्स को पता चल जाएगी तो वे नाराज होंगे। सजा और डांट से बचने के लिए वह झूठ बोलने लगता है।

क्यों बोलते हैं बच्चे झूठ (Know Why Children Lie)

  • किसी की मदद के लिए: अच्छे इरादों से भी बच्चे झूठ बोलते हैं। वो कभी किसी की मदद करने के लिए, तो कभी किसी को नुकसान से बचाने के लिए झूठ बोल देते हैं।
  • बातों को छुपाने के लिए : बच्चे बातों को छिपाने के लिए सामने वाले को बहकाने और भ्रमित करने के लिए भी झूठ बोलते हैं। जैसे किसी गेम को न खेलने का दावा या किसी सामान को न छूने का दावा करना।
  • डांट से बचने के लिए : अनजाने में हुई गलतियों को छिपाने के लिए भी बच्चे झूठ बोलते हैं। इसमें गलती से घर का गिलास या कोई अन्य सामान टूटना, पढ़ाई ठीक से न करने की वजह से खराब मार्क्स आना जैसी परिस्थितियां शामिल हो सकती हैं। तब उन्हें डर रहता है कि उनके माता-पिता से उन्हें डांट न मिले इसलिए वे झूठ का सहारा लेते हैं। ऐसा करने से उन्हें इसकी आदत भी हो सकती है।
  • अपनी बात को सही साबिन करने के लिए: अगर बच्चे का पुराना झूठ पकड़ा जाता है, तो उसे सही साबित करने के लिए भी वह नए झूठ बोल सकता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बच्चा चाहता है कि सामने वाले का विश्वास उस पुराने झूठ पर बरकरार रहे।

अक्सर बच्चे झूठ बोलने पर या झूठ पकड़े जाने पर उस बात या तथ्य से अनभिज्ञ या अनजान होने का दिखावा करते हैं। नजरे चुराने लगते हैं। बच्चे झूठ बोलने के बाद स्पष्टीकरण देने के लिए लगातार बोलने लगते हैं वो ऐसा इसलिए करते हैं ताकि सामने वाले को पता न लग सके कि वे झूठ बोल रहे हैं। हम इन बातों को ध्यान में रख कर उनके झूठ को पकड सकते हैं व उनकी इस आदत को सुधारने के लिए हम इन बातों का ध्यान रख सकते हैं। ताकि यह आदत आगे जाकर उनके व्यवहार का हिस्सा न बन जाए।

कैसे करवाएं बच्चे का झूठ बोलना बंद (Know Why Children Lie)

  • झूठ के परिणामों से अवगत करवाएं
    यदि आपका बच्चा झूठ बोलता है तो उसे बताएं कि इसका परिणाम बुरा होता है। व इससे उसके रिश्ते भी खराब हो सकते हैं। ओर यदि वह ऐसा करता है तो उसे इसके परिणामों का सामना कर पड सकता है।
  • प्यार से समझाएं
    यदि आपका बच्चा कोई गलती कर देता है तो उसे प्यार से समझाएं न कि डांट कर। क्योंकि बच्चा डांट से बचने के कारण हि ज्यादातर झूठ बोलता है। जिसके कारण उसको झूठ बोलने की आदत भी हो जाती है।
  • सच बोलने पर तारीफ करें
    अगर झूठ बोलने के बाद बच्चा गलती सुधारते हुए सच बता दे, तो सच बोलने के लिए उसकी तारीफ करें। इससे बच्चे को सच बोलने की प्ररेणा मिलती है।
  • बच्चे को डूज एंड डोंट्स बताएं
    बच्चों को बताएं कि उन्हें क्या करना चाहिए ओर क्या नहीं इससे बच्चे कम गलती करते हैं जिससे उन्हें झूठ बोलने कि आवश्यकता नहीं पडती।
  • खुद भी झूठ बोलने से बचें
    हो सके तो बच्चों के सामने स्वयं भी झूठ न बोलें। यदि आप झूठ बोलते हैं तो हम उन्हें भी झठ बोलने के लिए प्ररेति करते हैं। बच्चे हमें देख कर ही सिखतें हैं तो जितना हो सके उनके सामने झूठ बोलने से बचें।

Know Why Children Lie

Also Read: Upcoming Twist in Imlie आदित्य कराएगा इमली को किडनैप

Connact Us: Twitter Facebook

Sameer Saini

Sub Editor @indianews | Managing the Technology & Auto Section of the website | Along with this, you will also get the Reviews of Gadgets here. Which Gadget is best for you, here we will tell you 🔥📱

Recent Posts