इंडिया न्यूज़, Tv Serial News (Mumbai):
बी टाउन निर्देशक करण जौहर अपनी फिल्मों के साथ अपने शोज के लिए भी चर्चा में रहते है। बता दें कि करण जौहर इन दिनों अपने अपकमिंग शो ‘कॉफी विद करण’ को लेकर सुर्खिंयों में है। वहीं बता दें कि इस बार कॉफी विद करण का सातवां सीजन लेकर आ रहे हैं। वास्तव में, मेकर्स ने इस चैट शो के पहले प्रोमो को अन्वील किया है। इसे देखकर इस शो के लिए दर्शकों का उत्साह कई गुना बढ़ा दिया है।

नए सीजन में सेलेब्स अपनी अनफिल्टर्ड सेल्फ की एक झलक देते हुए दिखाई देंगे

कॉफी विद करण 7 के प्रोमो ने नए सीजन के मेहमानों की एक झलक दिखाई है। इसमें अक्षय कुमार, अनिल कपूर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट , वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सारा अली खान, विजय देवरकोंडा, सामंथा प्रभु, शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी जैसे नाम शामिल हैं।

दिलचस्प बात यह है कि नए सीजन न केवल मजेदार बातचीत होगी, बल्कि सेलेब्स भी अपनी अनफिल्टर्ड सेल्फ की एक झलक देते हुए दिखाई देंगे। सारा अली खान ने चटपटी बातें की हैं। सामंथा रूथ प्रभु ने दुखी विवाह के लिए करन जौहर को दोषी ठहराया, शाहिद कपूर ने सिंगल होने के बारे में याद किया, कॉफी विद करण सीजन 7 में सोफे पर कुछ मसालेदार बातचीत करते देखी गई है।

इस बार खास होगा यह शो

आपको बता दें कि कॉफी विद करण सीजन 7 भी पॉप्युलर रैपिड फायर राउंड भी होगा, जिसमें करन जौहर सोफे पर बैठने वाले सेलेब्स से कुछ सवाल पूछेंगे। इसके अलावा, लोकप्रिय चैट शो में कॉफी बिंगो, मैश्ड अप जैसे नए सेगमेंट भी जोड़े गए हैं। वहीं कॉफी विद करण सीजन 7 का प्रीमियर इस साल 7 जुलाई को होगा। इस बारे में बात करते हुए करण ने कहा, ‘कॉफी विद करण टीवी पर नहीं लौटेगा…! क्योंकि हर बेहतरीन कहानी को एक अच्छे ट्विस्ट की जरूरत होती है।” चैट शो का प्रीमियर डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : कटरीना कैफ की हमशक्ल हैं ये मॉडल, तस्वीरें देख आप भी खा जाएंगे धोखा!

ये भी पढ़े : विजय देवरकोंडा की इस फीमेल फैंन ने अपनी बैक पर बनवाया एक्टर का टैटू, देखें वीडियो

ये भी पढ़े : भारती सिंह बर्थडे : संघर्षो में बीता कॉमेडियन का जीवन, ऐसे बनीं लाफ्टर क्वीन

ये भी पढ़े : कपिल शर्मा पर विदेशी कंपनी ने किया केस, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़े : एली अवराम ने डीप नेक वन पीस मोनोकिनी में दिखाया अपना टोंड फिगर, फैंस ने कहा, ‘लव यू ब्यूटीफुल’

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube