इंडिया न्यूज़, Tv News (Mumbai) :
टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ की आलिया यानी कृष्णा मुखर्जी सगाई के बंधन में बंध गई हैं। आपको बता दें कृष्णा मुखर्जी ने बॉयफे्रंड चिराग बटलीवाला के साथ सगाई की है। ऐसे में अब सगाई समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इस फंक्शन में टीवी के कई सितारे भी शामिल हुए थे, जिन्होंने एक्ट्रेस के साथ न केवल जमकर मस्ती की, बल्कि उनके साथ एक से बढ़कर एक पोज भी दिये। इन टीवी सितारों में अली गोनी, जैस्मिन भसीन, शिरीन मिर्जा और अर्जित तनेजा का नाम शामिल है।
व्हाइट गाउन में स्टनिंग दिखी कृष्णा मुखर्जी
अपनी सगाई के फंक्शन में कृष्णा मुखर्जी ने शोल्डर लेस व्हाइट गाउन पहना था, जिसमें उनका लुक वाकई में बेहद खूबसूरत लगा। वहीं कृष्णा मुखर्जी के होने वाले पति एक नेवी ऑफिसर हैं। कृष्णा मुखर्जी और चिराग बटलीवाला ने कैमरे के सामने खुशी-खुशी रिंग भी फ्लॉन्ट की। खास बात तो यह है कि सगाई पर उन्होंने कोई सूट या शेरवानी नहीं बल्कि अपनी यूनिफॉर्म पहनी थी, जिसमें उनका अंदाज देखने लायक रहा। वहीं कृष्णा मुखर्जी और चिराग बटलीवाला की मुलाकात बीते साल दिसंबर में हुई थी। दोनों एक कॉमन दोस्त के जरिए एक-दूसरे से मिले थे।
2023 में शादी करेंगी कृष्णा मुखर्जी
कृष्णा मुखर्जी को लेकर बताया जा रहा है कि वह और चिराग बटलीवाला ने सगाई भले ही अभी कर ली हो, लेकिन दोनों शादी 2023 में करेंगे। कृष्णा मुखर्जी की सगाई में अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने भी शिरकत की।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : ‘थैंक गॉड’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, कॉमेडी ड्रामा फिल्म में चित्रगुप्त बने नजर आए अजय देवगन
ये भी पढ़े : बॉबी देओल नए प्रोजेक्ट ‘श्लोक- द देसी शरलॉक’ में आएंगे नजर, निर्माता ने शेयर की पोस्ट
ये भी पढ़े : ‘गॉडफादर’ से नयनतारा का लुक आया सामने, इस दिन होगी रिलीज
ये भी पढ़े : विक्रम वेधा का ट्रेलर रिलीज, एक्शन करते नजर आए ऋतिक रोशन-सैफ अली खान
ये भी पढ़े : तमन्ना भाटिया स्टारर ‘बबली बाउंसर’ का ट्रेलर आउट, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज