इंडिया न्यूज, मुंबई:
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने फिल्म मिमी की सक्सेस के बाद अब अपनी आने वाली फिल्म भेड़िये से अपने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली हैं। कृति की ये फिल्म एक कॉमेडी हॉरर है। जिसमें वो वरुण धवन के साथ काम करने वाली हैं। बता दें कि लगातार सफलता हासिल कर रही कृति सेनन ने हाल ही में Mercedes-Benz Maybach GLS600 SUV खरीदी है। रिपोर्ट के अनुसार, कृति सेनन हाल ही में मर्सिडीज-बेंज मेबैक जीएलएस 600 की मालकिन बन गई हैं। कृति को शनिवार के दिन अपनी नई कार के साथ फेमस फिल्म निर्माता, दिनेश विजान के आफिस के बाहर देखा गया है। आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि, इस कार को खरीदने वाली कृति बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस हैं। और इस बात की खुशी उनके चेबरे पर साफ नजर आ रही थी। इस दौरान वो पिंक जंपसूट पहने हुए नजर आईं। लग्जरी कार के साथ पोज देते हुए कृति की ये तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल भी हो रही हैं।

ये है कार की खासियत

Kriti Sanon ने Mercedes-Benz Maybach GLS600 SUV को ब्लैक कलर में खरीदा है और इसकी कीमत लगभग रु. 2.43 करोड़ रुपए है। इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये पावरफुल 4.0L V8 बिटुर्बो के साथ EQ बूस्ट इंजन से लैस है।