इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Kriti Sanon New Look From Bachchan Pandey: बॉलीवुड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक साथ कई प्रोजेक्ट में बिजी रहते हैं। वहीं अक्षय कुमार अपनी फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) को लेकर भी चर्चा में हैं। बता दें कि मेकर्स ने कुछ दिन पहले अक्षय का लुक शेयर किया था।
वहीं इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट कृति सेनन (Kriti Sanon) नजर आएंगी। इस फिल्म का इंतजार लोग बेहद ही बेसब्री से कर रहें है। लेकिन अब जल्द ही ये इंतजार भी खत्म होने वाला है। हालांकि हाल ही में अक्षय कुमार और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया गया है। जिसमें कृति बाइक के पीछे अक्षय कुमार के साथ बैठी हुई दिखाई दे रहीं हैं।
18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है
बता दें कि हाउसफुल 4 के बाद, कृति और अक्षय इस फिल्म के लिए फिर से साथ आए हैं। हाल ही में रिलीज किए गए पोस्टर में आप देख सकते हैं कि अक्षय के साथ कृति की केमिस्ट्री कितनी कमाल की लग रहीं हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कृति ने कैप्शन में लिखा, “भगवा के बच्चन पांडे और मुंबई की मायरा! एक गैंगस्टर और एक एस्पाइरिंग डायरेक्टर! क्या होगी हमारी स्टोरी?”
इसी के साथ कृति ने ये भी बताया है कि इस फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज किया जाएगा। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, अक्षय कुमार स्टारर ‘बच्चन पांडे’ में दर्शकों को जीवन के बड़े दृश्यों, बेहतरीन एक्शन कोरियोग्राफी और पंकज त्रिपाठी की एक प्रतिभाशाली अदाकारी देखने का मौका मिलेगा। इसी के साथ आपको बता दें कि साजिद नाडियाडवाला की ‘बच्चन पांडे’ अक्षय कुमार और फरहाद सामजी की एक साथ ‘एंटरटेनमेंट’, ‘हाउसफुल 3’ और ‘हाउसफुल 4’ के बाद चौथी फिल्म है। ये फिल्म 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए अब पूरी तरह तैयार है!
Read More: Roadies season 18 रणविजय सिंघा के बाद नेहा धूपिया ने भी छोड़ा शो
Read More: Drishyam 2 अजय देवगन स्टारर फिल्म की शूटिंग का अगला शेड्यूल गोवा में होगा
Connect With Us:- Twitter Facebook