Shah Rukh Khan Pathaan Controversy: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बता दें कि इसके गाने बेशर्म रंग (Besharam Rang) में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है, जिसे लेकर विरोध हो रहा है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर फिल्म ‘पठान’ को बॉयकॉट किया जा रहा है और इसे बैन करने की मांग भी उठ रही है। अब इस विवाद में बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस विवाद पर केआरके का कहना है कि लोग ‘पठान’ नाम को लेकर विरोध कर रहे हैं। ऐसे में यश राज फिल्म्स के पास अभी भी मौका है कि पठान नाम को चेंज कर सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मुस्लिम लीडर्स भी पठान का बॉयकॉट कर रहे हैं।
केरआरके ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए शाह रुख खान की फिल्म पठान को सलाह दी है, जिसमें उन्होंने लिखा, “मुस्लिम लीडर्स का कहना है कि वो लोगों से पठान को बॉयकॉट करने के लिए कहेंगे। हिंदू लीडर्स भी लोगों से पठान को बॉयकॉट करने के लिए कह रहे हैं। इसका मतलब ये है कि पठान नाम गलत है। क्योंकि इतने सारे लोग एक साथ गलत नहीं हो सकते हैं। इसलिए मेरा मानना है कि यश राज फिल्म्स के पास नाम बदलने का अभी मौका है।”
इस फिल्म के बारे में बात करें तो शाहरुख खान की ‘पठान’ को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी। ये फिल्म 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस मूवी में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश ATS ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज),Prayagraj Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाकुंभ से…
Allu Arjun Summoned By Police: हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर में उनकी फिल्म 'पुष्पा 2:…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: दरभंगा में हालिया चोरी की घटनाओं ने जहां पुलिस को चुनौती…
Delhi Weather Latest Update: सोमवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने…
Syria: तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान ने…