India News (इंडिया न्यूज़), Kuber Worship Method: वैसे तो हिन्दू धर्म में धन की प्राप्ति के लिए माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है मगर धन की प्राप्ती हेतु भगवान कुबेर की पूजा भी की जाती है। कुबेर को भगवान शिव के द्वार में रहने वाला भी कहा जाता है। कहते है कि परिवार में सुख समृद्धि के लिए के लिए कुबेर देव की पूजा करनी चाहिए। कुबेर देव जब किसी से प्रसन्न होते हैं तो उसके घर में धन- समृद्धि और खुशी की कमी नहीं रहती है।
सावन के महीने में शिव की पूजा का विशेष महत्व है मगर इस महा कुबेर देव की भी पूजा की जाती है। आइए जानते हैंल कि इस सावन कुबेर जी की पूजा और उन्हें प्रसन्न करने के उपाय के बारे में।
सबसे पहले परिवार में सुख, चैन और धन की प्राप्ती के लिए कुबेर मुर्ती को घर की दिशा के उत्तर पूर्व दिशा को में रखें ताथ स्थान को साफ करके गंगाजल से शुद्ध करें। चमेली के तेल, एक मोमबत्ती जलाकर कुबेर देवता का सुमिरण करते हुए उनकी अराधना करें और मनोकामना मांगे।
इस मंत्र का करें जाप
कुबेर देव को प्रसन्न करने के लिए उनका मंत्र का जाप करें। इस जाप को आप सुबह स्नान के बाद मोतियों की माला से कर सकते हैं। इस दौरान आप ‘ॐ श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नमः’ इस मंत्र का 108 बार जाप करें। मालूम हो कि दिन में सुबह और शाम दोनों समय इस मंत्र का जाप करने से कुबेर देवता प्रसन्न होते हैं। इसके अलावा आप कुबेर यंत्र की पूजा चांदी या पंचोला या किसी भी अन्य शुद्ध धातु पे कुबेर जी को अंकित करवा लें या मार्केट से ऐसा बना बनाया ले आएं और रोजाना आस्था से पूजा करें। अबकी सावन में ऐसा करने से धन की कमी तो नहीं ही होगी साथ ही दुर्भाग्य भी दूर होंगे।
इस दिन करें कुबेर देव की पूजा
धन के देवता कुबेर जी को प्रसन्न करने के लिए वैसे तो कभी भी उनकी पूजा की जा सकती है। लेकिन चंद्र मास के 13वें दिन उठकर स्नान करके पवित्र हो जाएं उसके बाद इसके बाद पूजा स्थल को साफ करके कुबेर यंत्र को सामने रखें। इसके बाद कुबेर यंत्र पर पीले चावल, सिंदूर और हल्दी चढ़ाएं। इसके बाद हाथ में फूल लेकर संकल्प लें। संकल्प के बाद कुबेर की पूजा कर कुबेर मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से भगवान कुबेर आपसे प्रसन्न हो जाते हैं और आपके परिवार में धन की कमी कभी नहीं रहती है।
ये भी पढ़ें- Sawan Month 2023: इस मास को क्यों कहा जाता है श्रावण, माता पार्वती की वजह से भगवान शिव को प्रिय है ये महीना