इंडिया न्यूज़,Bollywood News (Mumbai) :
बॉलीवुड इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर कुणाल खेमू अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वहीं अपने फिल्मी करियर में कई तरह के किरदारों को निभाया है। इंडस्ट्री के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान के दामाद अभिनेता कुमाल खेमू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे में एक्टर सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को शेयर करते रहते हैं। हाल ही में कुणाल खेमू ने अपनी बॉडी की एक धाकड़ फोटो पोस्ट की है। कुणाल खेमू की बॉडी देखकर फैंस भी दंग रह गए हैं। वहीं इतना ही नहीं मिर्जापुर के अली फजल (गुड्डू भइया) ने भी कुणाल की फोटो पर कमेंट किया है। अली फजल ने कमेंट में शानदार लिखकर कुणाल की बॉडी की तारीफ की है।
कुणाल की बॉडी का ट्रांसर्फोमेशन काफी कमाल का है
बता दें कुणाल खेमू ने अपने इंस्टाग्राम पर जो फोटो पोस्ट की है वह काफी धांसू है। अपनी बैक के कट दिखाकर कुणाल खेमू ऋतिक और सलमान जैसी धाकड़ बॉडी बना रहे हैं। कुणाल की बॉडी का ट्रांसर्फोमेशन काफी हैरान करने वाला है। इस फोटो को पोस्ट कर कुणाल खेमू ने कैप्शन दिया है कि ‘पंख फैलाओ और उड़ जाओ’। वहीं कुणाल की फोटो पर फैन्स ने भी कमेंट्स की झड़ी लगा दी है। कुणाल की फीमेल फैन्स ने भी उनकी बॉडी की जमकर तारीफ की है। कुणाल खेमू की फोटो पर मिर्जापुर के गुड्डू भइया यानी अली फजल ने भी कमेंट कर कुणाल की बॉडी की तारीफ की है। अली फजल ने लिखा ‘शानदार।’