India News (इंडिया न्यूज़), Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में आज एक और चीते की मौत हो गई है। आज मादा चीता ‘दक्षा’ की मौत हुई है तीन महीने में चीते की ये तीसरी मौत है। मादा चीता ‘दक्षा’ की मौत का कारण कोई बीमारी नहीं है, बल्कि एक अन्य चीते से लड़ाई के दौरान उसकी मौत गई। मध्य प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता दक्षा की मौत 09 मई को हुई है।

लड़ाई में हुई मौत

कूनो राष्ट्रीय उद्यान में दक्षिण अफ्रीका से आए चीता धीरा की लड़ाई एक अन्य चीते से हो गई थी। जिसमें उसकी मौत हो दई है दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से लाए ये तीसरी चीता है, जिसकी मौत पिछले तीन महीने के अंदर हुई है। बाकी दो अन्य चीते की मौत बीमारी थी।

अब तक तीन चीतों की मौत

इससे पहले भी कूनो नेशनल पार्क में दो चीतों की मौत हो गई है इसमें से छह साल का उदय चीता जिसने पिछले महीने की दम तोड़ा है और एक साउथ अफ्रीका के नामिबिया से लाए गए चीते साशा की भी मौत हो गई है। कुल मिलाकर अब तक कूनो नेशनल पार्क में अब तक तीन चीतों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Murder: अतीक-अशरफ हत्याकांड में डबल क्रॉस की जांच शुरु, गुड्डू मुस्लिम पर शक की सुई