India News (इंडिया न्यूज़) Kuno National Park Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है विदेश से लाए गए अब तक दो चीतों (साशा मादा चीता, उदय नर चीता)  की मौत हो चुकी है। अब वहां कुल 18 चीते बचे हैं पिछले साल सितंबर में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क में 20 चीते लाए गए थे जिसमें से अब 18 चीतें ही बचे हैं।

उदय की हुई मौत

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में विदेश से लाए गए एक और चीते की मौत हो गई है जिस चीते की इस बार मौत हुई है उसका नाम उदय है जिसे दक्षिण अफ्रीका से कूनो लाया गया था। इससे पहले मादा चीता शासा की मौत हो गई थी। चीता उदय की मौत रविवार शाम चार बजे करीब हुई है।

वन विभाग की टीम ने सुबह देखा था कि उसके स्वास्थ्य में गड़बड़ी नजर आ रही थी इसके बाद उसे ट्रैंकुलाइज कर मेडिकल सेंटर लाया गया लेकिन शाम 4 बजे उसकी मौत हो गई। वेटनरी टीम सोमवार को उदय के शव का पोस्टमॉर्टम करेगी इस पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: ‘मोदी सरनेम’ मामले में राहुल गांधी को पटना हाईकोर्ट से राहत, निचली अदालत के फैसले पर रोक