इंडिया न्यूज, लांसएजिल्स:
Kylie Jenner: टीवी स्टार काइली जेनर (Kylie Jenner) अपनी तस्वीरों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी खफा हैं।
दरअसल अपने नए कॉस्मेटिक कलेक्शन को प्रमोट करते हुए काइली जेनर ने बिना कपड़ों के एक न्यूड फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में काइली खून से सनी नजर आ रही हैं। हालांकि यह खून नहीं है बल्कि खून के जैसा दिखने वाला गाढ़े लाल रंग का पेंट है।
Kylie Jenner ये तस्वीरें डरावनी हैं
Kylie Jenner की ये तस्वीरें बेहद डरावनी हैं। हालांकि यह डरावनी दिखनी भी चाहिए, क्योंकि Kylie ने यह फोटोज एक हॉरर फ्रेंचाइजी के साथ कोलैबोरेशन के लिए शूट किए हैं। इससे पहले अपने कपड़ों को लेकर भी Kylie Jenner कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। Kylie Jenner की ऐसी तस्वीर देख कर लोग कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा ये तस्वीरें डिस्टर्बिंग हैं खास तौर से तब जब आप प्रेग्नेंट हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह लुक एक दम पिशाच जैसा लग रहा है। काइली इससे पहले भी कई तस्वीरों की वजह से ट्रोल हो चुकी हैं। इस तस्वीर को देख कर एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगा आप प्रेग्नेंट हैं। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि बहन बच्चा कहां है? काइली इस फोटो में मीट प्रिंट आउटफिट में नजर आ रही हैं।
Read More: New Bhojpuri Films खेसारी लाल और काजल राघवानी की दो फिल्में एक साथ हुई रिलीज
Connect With Us : Twitter Facebook