इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Lal Krishna Advani 94th Birthday भाजपा के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने सोमवार को 94 बसंत देख लिए।आडवाणी को बधाई देने के लिए उनके घर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई दिग्गजों ने उपस्थिति दर्ज कराई। आडवाणी की सबसे नजदीकी रहीं सुषमा स्वराज हमेशा उन्हें जन्मदिन की बधाई देती थीं। इस मौके पर वे खास भूमिका निभाती थीं। इस बार उनकी बेटी बांसुरी स्वराज भी उन्हें बधाई देने के लिए पहुंची थीं। यहां वह अपनी मां की ओर से शुरू की गई एक परंपरा के तहत चॉकलेट केक लेकर गई थीं।
इसकी जानकारी भी खुद ट्वीट करके दी। उन्होंने लाल कृष्णा आडवाणी के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की है।बांसुरी स्वराज ने अपने ट्वीट में लिखा कि आदरणीय आडवाणी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनकी दीघार्यु और स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं। उनके आवास पर जाकर आशीर्वाद लेने का अवसर मिला। मेरी मां सुषमा स्वराज द्वारा स्थापित मीठी प्रथा के अनुसार मैं उनका पसंदीदा चॉकलेट केक ले गई थी। सुषमा स्वराज का 6 अगस्त 2019 को निधन हो गया था।
उन्हें राजकीय सम्मान से विदाई दी गई थी। सुषमा स्वराज को सोमवार को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को अवॉर्ड सौंपा। बांसुरी ने अपने ट्वीट में लिखा कि मां आजीवन जनसेवा और लोक कल्याण में समर्पित थीं। आज महामहिम राष्ट्रपति जी ने उनकी तपस्या को पद्म विभूषण से सम्मानित किया। गौरतलब है कि सुषमा स्वराज ने 25 साल की उम्र में राजनीति में कदम रखा था और उनके राजनीतिक गुरु लालकृष्ण आडवाणी ही थे।
करीब चार दशक लंबे राजनीतिक जीवन में सुषमा स्वराज ने कई चुनाव लड़े और उनकी गिनती बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होती थी। दूसरी तरफ, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और नितिन गडकरी ने उन्हें देश ही नहीं बल्कि पार्टी के करोड़ों कार्यकतार्ओं के लिए भी प्रेरणा बताया था। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि लाल कृष्ण आडवाणी ने पार्टी की विचारधारा को देश के कोने-कोने तक पहुंचाया और उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज देश के हर कोने में बीजेपी का कार्यकर्ता है।
Also Read : IVF Treatment : आईवीएफ उपचार के दौरान अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें
Also Read : How to Make Good Health By Drinking Hot Water गर्म पानी पीने से कैसे बनाएं अच्छी सेहत
India News UP(इंडिया न्यूज़),keshav prasad maurya : सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे'…
India International Trade Fair: भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, जो 14 नवम्बर से 27 नवम्बर 2024…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: पोस्टमार्टम के नाम पर रिश्वत लेने वाले डॉक्टर को…
PKL-11: तमिल थलाइवाज ने लगातार चार हार के बाद फिर से जीत की पटरी पर…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Varanasi News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को…
Palamu Women Killed Daughter: झारखंड के पलामू में अंधविश्वास में डूबी एक मां ने अपनी…