इंडिया न्यूज़(दिल्ली): लालू यादव बने राजद के लगातार 12 वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। अध्यक्ष बनते ही लालू ने अपने अंदाज में मौजूदा सरकार पर जोरदार हमला बोला। लालू ने केंद्र के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट होने की अपील की। लालू ने कहा वो पार्टियां जो भाजपा के खिलाफ उनके साथ नहीं आएंगी ,उन्हें देश माफ़ नहीं करेगा।
RJD के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लालू यादव को फिर से पार्टी का अध्यक्ष घोषित किया गया। 12वीं बार अध्यक्ष बनते ही लालू एक बार फिर मोदी सरकार पर गरजे साथ ही इस दौरान मुलायम सिंह को भी याद किया। लालू ने कहा कि ‘हमने, नेता जी ने और शरद यादव ने सदन को लड़ाकू बनाया। भाजपा वाले इमरजेंसी जैसा माहौल बनाए है। एक समय इनलोगों को भी भी मंडल वर्सेज कमंडल का सिद्धांत मानना पड़ा। देश में RSS के सिद्धांत लागू किए जा रहे हैं। कमरतोड़ महंगाई है जबसे बीजेपी आई है। बोला था कि विदेश से काला धन लायेंगे। सबको 15-15 लाख देंगे, कहां दिया।’
लालू ने ये भी कहा कि ‘देश भर के तमाम राजनीतिक दल कांग्रेस के साथ मिलकर एक छतरी के नीचे सबको आना पड़ेगा। जो नहीं आएगा उसको देश माफ नहीं करेगा।हम पूरा समय इसमें लगाएंगे। हम इस दिशा में काम भी कर रहे हैं। जब हमने काम शुरू किया तो उधर सीबीआई का छापा शुरू हो गया। जब-जब हम लोग खड़े होते हैं तो ई लोग ईडी और सीबीआई का छापा मरवा देता है। छापा से हम लोग डेराए वाले (डरने वाले) हैं क्या? छापा मरवायेंगे तो हम लोग छाप देंगे।’
लालू प्रसाद यादव सिंगापुर जाने से पहले RJD की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पूरे रौब में दिखे। लालू ने ललकारते हुए कहा कि ‘नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंक देंगे मुरई (मूली) की तरह। सभी साथियों-कार्यकर्ताओं को मैं सलाह दे रहा हूं कि एक होकर रहें। भाजपा ने पूरे समाज को सांप्रदायिक बना दिया है। कमरतोड़ महंगाई है, जब से बीजेपी आई है, बेरोजगारी है, सांप्रदायिकता है। बोला था कि स्विस बैंक से रुपया लायेंगे और सबके खाते में 15 लाख रुपए जमा करेंगे। लोगों का पासबुक खोल लिया।’
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…