Lara Dutta Spotted Outside Clinic At Bandra
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
लारा दत्ता एक भारतीय फिल्म अभिनेत्रीं हैं। लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल 1978 को उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जिले में हुआ था। लारा के पिता का नाम एलके दत्त (पंजाबी)और उनकी माता का नाम जेनिफर दत्त (ऐंग्लो इंडियन) है। उनकी दो बहनें हैं जिंका नाम – सबरीना दत्त-चेरिल है।
लारा दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘अंदाज’ से की थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा भी नजर आये थे। फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर यह फिल्म बेहद सफल रही थी। साथ ही आलोचकों ने भी फिल्म में उनके अभिनय की बेहद सरहाना की थी। लारा को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अदाकारा के सम्मान से भी नवाजा गया था। उन्हें अपने हिंदी फ़िल्मी करियर में कई बार असफलता का मुंह देखना पड़ा। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उसके बाद उन्होंने ‘मस्ती’ फिल्म से इंडस्ट्री में अपनी वापसी की। इस फिल्म के बाद उन्होंने कल, नो एंट्री जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उसके बाद उन्होंने कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया।
और उन्होंने 2000 में मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम किया था। उन्होंने हिंदी सिनेमा में फिल्म अंदाज से कदम रखा था। उसके बाद में उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया। वहीं आज लारा दत्ता को क्लिनिक आउटसाइड बांद्रा पर स्पॉटेड किया गया। यह देखिये उनका वायरल वीडियो
Lara Dutta Viral Video
Read Also : Shilpa Shetty’s Advice For Fans इसे सरल लेकिन महत्वपूर्ण रखें, चाहे वह आपके जीवन के निर्णय हों या कसरत
Read Also : Viral Video Of Laxmi Rai Spotted At Airport
Connect With Us : Twitter Facebook