DSSSB के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आज
इंडिया न्यूज ।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर हाथ से निकलने वाला है। डीएसएसएसबी के पदों पर आवेदन के लिए आज अंतिम दिन है । जानकारी के लिए बता दें कि Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) ने प्रदेश के विभिन्न विभागों/स्वायत्त निकायों के अंतर्गत 168 विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां जारी की है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सोमवार, 9 मई, 2022 को आवेदन की आखिरी तारीख है। तो जिन उम्मीदवारों ने अब तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे इस मौके को हाथ से न निकलने दें और जल्द से जल्द दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन पूरा करें।
इन पदों पर होगी भर्तियां
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से कुल 168 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को मैनेजर और सुरक्षा अधिकारी समेत विभिन्न पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन टियर-1 और टियर-2 परीक्षा एवं स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं। हालांकि, एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन निशुल्क है।
डीएसएसबी भर्ती का विवरण
सहायक पुरालेखपाल, ग्रेड-1 के लिए रिक्त पदों की संख्या- 6
प्रबंधक/मैनेजर के लिए पदों की संख्या- 40
शिफ्ट प्रभारी के लिए पदों की संख्या- 8
सुरक्षा अधिकारी के लिए पदों की संख्या- 23
उप प्रबंधक के लिए पदों की संख्या- 3
पंप चालक / फिटर विद्युत द्वितीय श्रेणी / इलेक्ट्रिक चालक द्वितीय, क्लास/मोटरमैन/इलेक्ट्रिक मिस्त्री/एसबीओ- 68
फिल्टर सुपरवाइजर के लिए पदों की संख्या- 18
बैक्टीरियोलॉजिस्ट के लिए पदों की संख्या- 2
आवेदन करने की प्रक्रिया
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निदेर्शों का पालन कर के अपना आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
उम्मीदवार सबसे पहले जानकारी को दर्ज करके अपना पंजीयन करें।
लॉग इन आईडी बनाने के बाद उम्मीदवार अपने आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें।
अब मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
अब निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट आउट ले लें।
DSSSB के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आज
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें:PUCB Bank की नौकरी करनी हैं तो इस तारीख तक करें आवेदन,जानें
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube