India News(इंडिया न्यूज),IND vs WI: पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज दूसरे मुकाबले का पांचवां दिन है। बारिश के कारण आखिरी दिन का खेल शुरू होने में देरी हो रही है। बारिश रुक चुकी है और कवर हटा दिए गए हैं। ग्राउंड स्टॉफ मैदान तैयार करने में जुटा हुआ है। आखिरी दिन का खेल थोड़ी देर में शुरू होने की उम्मीद है। इससे पहले, चौथे दिन वेस्टइंडीज को 365 रन का टारगेट मिला। टीम ने स्टंप्स तक 2 विकेट पर 76 रन बना लिए। भारत से दोनों विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए। टीम इंडिया को मैच और सीरीज जीतने के लिए 8 विकेट की जरूरत है। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।
बता दें कि,वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 रन पर समेटने के बाद भारतीय टीम आक्रामक रवैये के साथ मैदान पर उतरे थे। जहां कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने करीब आठ के रन रेट से रन बटोरे। दोनों पहले विकेट के लिए ने 71 गेंदों में 98 रन की साझेदारी कर डाली। बता दें कि, कप्तान रोहित ने टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक सिर्फ 35 गेंदों में लगाया। रोहित 44 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी 30 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद भारतीय टीम के नए स्टार माने जाने वाले शुभमन गिल और ईशान किशन क्रिज पर आएं। जहां दोनों ने 68 गेंदों में 79 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। ईशान ने 33 गेंदों में टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया। ईशान के अर्धशतक के साथ ही रोहित ने पारी घोषित कर दी। ईशान 34 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, शुभमन 37 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद रहे।
जानिए वेस्टइंडीज की दूसरी पारी
भारत के द्वारा दिए गए विषाल लक्ष्य 365 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने अच्छी शुरुआत की। जिसके बाद वेस्टइंडीज को पहला झटका कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के रूप में लगा। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने जयदेव उनादकट के हाथों कैच कराया। ब्रेथवेट ने तेजनारायण चंद्रपॉल के साथ पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी निभाई। वह 52 गेंदों में पांच चौके की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अश्विन ने किर्क मैकेंजी को एल्बीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा। मैकेंजी खाता भी नहीं खोल सके। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक चंद्रपॉल 98 गेंदों में 24 रन और जरमेन ब्लैकवुड 39 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच अब तक तीसरे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी हो चुकी है