इंडिया न्यूज़ : भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के आमहत्या के बाद अभिनेत्री अक्षरा सिंह बुधवार को उनके गमगीन परिवार से मिलने पहुंचीं। अक्षरा सिंह ने आकांक्षा के परिवार को सांत्वना देते हुए सभी से मदद करने का आग्रह किया। उधर, आकांक्षा की मां ने कहा कि मैं सीएम योगी से आंच फैलाकर अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग कर रही हूं। बता दें, मृतक अभिनेत्री की मां का कहाँ है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, उसकी हत्या की गई है। आकांक्षा की मां ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। साथ ही समर सिंह और उसके भाई को फांसी देने की मांग सरकार से की है।
समर सिंह और उसके भाई को हो फांसी की सजा
बता दें, दिवंगत अभिनेत्री की मां ने एक इंटरव्यू में कहा है कि, ‘मैं योगी सरकार से यही चाहती हूं कि मेरी बेटी को न्याय दिलावाए। समर सिंह और संजय सिंह को फांसी की सजा होनी चाहिए। मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। अभिनेत्री की मां का मानना है कि संजय सिंह और समर सिंह ने मिलकर उसे मारा है। पहले भी वो बताती थी कि समर उसे बहुत टॉर्चर करता था।
वाराणसी के होटल मे मिला था एक्ट्रेस का शव
मालूम हो, बीते रविवार को अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव वाराणसी स्थित एक होटल के कमरे में पंखे से लटकता मिला था। वो वाराणसी में अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए गई थीं। आकांक्षा की मौत की खबर सामने आने के बाद फैंस में शोक की लहर है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है। 25 वर्षीय आकांक्षा दुबे भदोही जनपद की रहने वाली थीं।