Latent View Analytics IPO Allotment Status
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Latent View Analytics IPO Allotment Status : लैटेंट व्यू एनालिटिक्स लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को लैटेंट व्यू के इश्यू को 326 गुना रिस्पांस मिला था। आईपीओ के प्रति सभी श्रेणी के निवेशकों ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया है। आंकड़ों के अनुसार, लैटेंट व्यू के 600 करोड़ रुपये के 1,75,25,703 शेयरों के आईपीओ पर 5,72,18,82,528 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इसी के साथ ही कई कंपनी को पीछे छोड़ा ,आईपीओ के इस सब्सक्रिप्शन का मतलब ये हुआ कि कंपनी को लेकर निवेशकों के बीच जबरदस्त भरोसा है। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम भी 300 रुपए के करीब पहुंच गया है। जब कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड होगी तो प्रति स्टॉक 300 रुपए तक का फायदा होगा।
लेटेंट व्यू एनालिटिक्स शेयर आज ग्रे मार्केट में 345 रुपए के प्रीमियम पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि इतना ज्यादा प्रीमियम लेटेंट व्यू एनालिटिक्स शेयरों की मजबूत लिस्टिंग का संकेत देता है। और इसके साथ ही लटेंट व्यू एनालिटिक्स का अल्लोत्मेंट हो गया है। इस तरह आप अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हो ।
https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाइए। फिर Status of Issue Application पेज पर जाइए। इसमें Equity ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। ड्रॉप डाउन मेन्यु में Latent view Anaytics Limited सेलेक्ट कीजिए। ऐप्लिकेशन नंबर डालिए और इसके बाद PAN नंबर डालिए। कैप्चा भरिए और सबमिट कर दीजिए।
आप आईपीओ के रजिस्ट्रार Link Intime India Services Pvt Ltd की वेबसाइट से भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी की वेबसाइट https://www.linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html पर जाइए। ड्रॉप डाउन मेन्यु से आईपीओ का नाम सेलेक्ट कीजिए। यहां आप अपना पैन नंबर, ऐप्लिकेशन नंबर या क्लाइंट आईडी या अकाउंट नंबर/आईएफएससी कोड दे सकते हैं। फिर सर्च ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। इसके बाद आपका अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा।
Read More : How to Relieve Itchy Skin त्वचा की खुजली को न करें नजरअंदाज
India News (इंडिया न्यूज), Jagdeep Dhankhar:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को महिला पत्रकार वेलफेयर ट्रस्ट…
Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की शीर्ष…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: राजस्थान के अलवर के सबसे बड़े बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय…
Allu Arjun Stampede Case: 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद में पुष्पा 2: द रूल की स्क्रीनिंग…
India News (इंडिया न्यूज),Tourism in UP: योगी सरकार की नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश की…
कांग्रेस पर आंबेडकर विरोधी होने का आरोप India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने…