Bumper recruitment in Indian Intelligence Bureau इंडियन इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली बम्पर भर्ती

इंडिया न्यूज

latest job updates: सरकारी नौकरी की तैयारी कर युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो ने असिस्टेंट सेंट्रल  इंटेलिजेंस ऑफिसर 150 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ncs.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता

इंटेलिजेंस ब्यूरो के ग्रेड-2/टेक्निकल विभाग में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य तकनीकी शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में बीई/बीटेक डिग्री पास होना चाहिए।
इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन या कंप्यूटर के साथ फिजिक्स में मास्टर्स डिग्री प्राप्त किया होना चाहिए या कंप्यूटर ऐप्लीकेशन में मास्टर डिग्री पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को पदों से सम्बन्धित विषय में वर्ष 2020, 2021 या 2022 की गेट परीक्षा पास होना चाहिए।

सैलरी

भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन होने पर ऊमीदार को हर महीने 44,900 से 1 लाख 42,400 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 7 मई 2022 को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। हालांकि, उम्मीदवार एसबीआई चालान के माध्यम से भी आवेदन शुल्क का भुगतान कर पाएंगे।

सिलेक्शन

उम्मीदवारों का सिलेक्शन गेट मार्क्स और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसमें गेट स्कोर का वेटेज 1000 है और इंटरव्यू 175 मार्क्स का होगा। वहीं इंटरव्यू के लिए सलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को साइकोमेट्रिक / एप्टीट्यूड टेस्ट भी देना होगा।

Read More: Recruitment in Patna High Court, know full details 

 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube