India News (इंडिया न्यूज), Athiya Shetty-KL Rahul Vacation Pics: क्रिकेटर केएल राहुल से शादी करने वाली अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने हाल ही में स्पेन में अपनी छुट्टियों की कुछ तस्वीरें साझा कीं। बता दे कि हाल ही में दोनों ने अपनी शादी के एक साल पूरे किये जिसकी ख़ुशी में दोनों वेकेशन के लिए भी निकले। अथिया ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने प्यारे पति के साथ मलोरका में छुट्टियों की तस्वीरों और वीडियो की एक सीरीज़ शेयर की। जिसे देखते ही इनकी इस पोस्ट पर कमेंट्स की बौछार आ गयी।
दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं। इन दोनों का अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखना भी फैंस को बेहद भाता हैं। साथ ही साथ कपल की क्यूट तस्वीरें तो मानो फैंस का दिल ही ले जाती हैं।
तस्वीरो में बेहद ही प्यारा दिखा कपल
अब बात की जाये कपल की लेटेस्ट तस्वीरो की तो पहली तस्वीर एक पहाड़ी की चोटी से मैलोर्का का एक बेहद ही मेस्मिरिजिंग सा व्यू दिखाती है। तो वही दूसरी तस्वीर में अथिया शेट्टी नीले और सफेद ड्रेस में स्पेन की सड़कों पर पोज देते हुए नजर आ रही हैं। तो तीसरी तस्वीर में स्पेन की एक बेतरतीब सड़क को शो किया गया है, इसके बाद अगली स्लाइड में एक वीडियो है जिसमें शेट्टी अपना टेस्टी सा खाना दिखा रही हैं। तो वही पांचवीं स्लाइड में एक नीली झील का बूमरैंग वीडियो भी देखने को मिला है, और बाद की तस्वीर में केएल राहुल मुस्कुराते हुए और ट्रेंडी ग्रे टी-शर्ट, टोपी और धूप का चश्मा पहने हुए नज़र आ रहे हैं।
‘गदर3’ में काम करने के लिए ‘Ameesha Patel’ ने रखी हैं सिर्फ ये एक शर्त, जानिए क्या है-IndiaNews
एक साल तक किया था डेट
अथिया ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, “सबसे नीला।” बता दे कि अथिया और राहुल की शादी जनवरी 2023 में हुई थी। जिसे शेट्टी फॅमिली के फार्महाउस में ओर्गनाइज़ किया गया था। शादी के बंधन में बंधने से पहले उन्होंने कुछ साल तक डेट भी किया था जिसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को लीगल कर शादी कर ली। इस बीच, काम के मोर्चे पर बात की जाये तो अथिया ने 2015 में हीरो के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की थी जिस फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की थी। बाद में वह ‘मुबारकां’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं थी।