Latest SEBI Announcements
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
अगर आप भी आईपीओ मे निवेश करते है, तो यह न्यूज़ आपके लिए महत्वपूर्ण है दरअसल भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने नियमों को सख्त करने का प्रस्ताव दिया है। बाजार नियामक ने इस प्रस्ताव पर 30 नवंबर तक जनता की राय मांगी है।
Also Read :
PAN-Aadhaar Linking Deadline Extended To March 2022
ये है प्रस्ताव (Latest SEBI Announcements)
सेबी ने एंकर निवेशकों के लिए लंबे समय तक लॉक-इन करने का सुझाव दिया है ताकि लिस्टिंग के बाद त्वरित निकासी को रोका जा सके। सेबी ने कहा कि एंकर निवेशकों को आवंटित शेयरों की संख्या में से कम से कम 50 फीसदी शेयर 30 दिनों से ऊपर 90 दिनों या उससे अधिक का लॉक-इन होना चाहिए ।
फंड को लेकर स्पष्टता बेहद जरूरी (Latest SEBI Announcements)
सेबी ने अधिग्रहण और अनिर्दिष्ट रणनीतिक निवेश के लिए अधिकतम 35% आय को सीमित करने का प्रस्ताव रखा है। नियामक ने प्रस्ताव दिया है कि बाजार से पैसा जुटाने का लक्ष्य रखने वाली कंपनी को केवल एक उद्देश्य के रूप में ‘भविष्य में अधिग्रहण के लिए’ बताने के बजाय फंड उगाहने के बारे में अधिक स्पष्ट रूप से बताना चाहिए। इस प्रस्ताव के जरिए सेबी दरअसल, इनऑर्गेनिक ग्रोथ की फंडिंग के लिए कंपनियों द्वारा आईपीओ के माध्यम से जुटाई जा सकने वाली राशि को सीमित करना चाहता है।
Alao Read :
शेयर बाजार में Paytm का शेयर लिस्ट होते ही निवेशकों को लगा तकगड़ा झटका
Connect With Us : Twitter Facebook