Kaikala satyanarayana Death: तेलुगु के दिग्गज अभिनेता और लोकसभा सांसद कैकला सत्यनारायण का शुक्रवार 23 दिसंबर को 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। अभिनेता और सासंद कैकला सत्यनारायण के निधन पर इंडस्ट्री से लेकर तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। देश के प्रधानमंत्री ने भी अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अनुभवी तेलुगु अभिनेता कैकला सत्यनारायण के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि ‘प्रसिद्ध फिल्मी हस्ती श्री कैकला सत्यनारायण गारू के निधन से दुख हुआ. वह अपने उल्लेखनीय अभिनय कौशल और विविध भूमिकाओं के लिए पीढ़ियों में लोकप्रिय थे. मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. शांति.”
कैकला सत्यनारायण अपने खलनायक और अन्य चरित्र भूनिकाओं के लिए जाने जाते थे, अभिनेता का निधन आयु संबंधी बीमारियों के कारम हो गया. वह महज 87 वर्ष के थे उन्होनें लगभग छह दशकों के अपने करियर में 700 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था. एक्टर कुछ समय से असवस्थ चल रहें थे जिसके चलते शुक्रवार को उनकी निधन हो गया।
फिल्म इंडस्ट्री में छाया शोक
दक्षिण भारतीय मनोरंजन उद्योग के कई दिग्गजों ने अभिनेता को श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. ‘आरआरआर’ स्टार राम चरण ने दुख व्यक्त किया और सत्यनारायण को एक मार्मिक पोस्ट समर्पित किया. उन्होंने लिखा, “कैकला सत्यनारायण गरु के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. हमारे फिल्म उद्योग में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा! उनकी आत्मा को शांति मिले.
वहीं ‘पुष्पा’ अभिनेता अल्लू अर्जुन भी उनके अंतिम सम्मान का देते नजर आए. उन्होंने लिखा, “कैकला सत्यनारायण गारू के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. हमारे फिल्म उद्योग में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा !! उनकी आत्मा को शांति मिले #kaikalasatyanarayana.’