इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के सिंगापुर यात्रा को उपराजयपाल ने मंजूरी नहीं दी,अरविन्द केजरीवाल आठवीं वर्ल्ड सिटीज समिट और वीसीएस मेयर फोरम में शामिल होने सिंगापुर जाने चाहते थे,उपराज्यपाल में उन्हें सलाह देते हुए कहा की यह महपौरो का सम्मेलन है इसमें किसी मुख्यमंत्री का जाना ठीक नहीं.

उपराज्यपाल ने कहा की कार्यक्रम का विश्वय ध्यान से पड़े जाने की जरुरत है,यह सम्मलेन शहरी शासन के अलग अलग पहुलओं पर चर्चा के लिए है,दिल्ली के सन्दर्भ में यह नई दिल्ली नगरपालिका परिषद्,दिल्ली नगर निगम और दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाता है न की दिल्ली सरकार की तरफ से.

रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिख कर सिंगापुर के वर्ल्ड सिटीज समिट में जाने की इजाजत मांगी थी,केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा था की उन्होंने सात जून को भी पत्र लिखकर इसकी इजाजत मांगी थी लेकिन केंद्र सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया.