Categories: Live Update

LIC Scheme: एलआईसी देगी एकमुश्त अदायगी पर जिंदगी भर पेंशन

LIC Scheme: यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग,एकल प्रीमियम, व्यक्तिगत इमीडिएट एन्युइटी प्लान है। इसे अकेले या फिर पति/पत्नी के साथ भी लिया जा सकता है। एलआईसी के सरल पेंशन प्लान (LIC Scheme) में केवल एक बार ही पैसा लगाना होता है उसके बाद निवेशक को जिदंगी भर पेंशन मिलती है। बुढ़ापे में जब आमदन का कोई रास्ता नहीं होता तब इस तरह के प्लान वृद्धावस्था में सहारा साबित होते हैं।

वैसे तो इस तरह की कई पेंशन स्कीम पहले से ही चल रही हैं। इसी तरह की एक पेंशन स्कीम एलआईसी (LIC Scheme) ने भी शुरू की है जिसका नाम सरल पेंशन प्लान है। जुलाई 2021 में लॉन्च हुई स्कीम एक तरह से नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, सिंगल प्रीमियम, व्यक्तिगत इमीडिएट एन्युइटी प्लान है। इसे अकेले या फिर पति/पत्नी के साथ भी लिया जा सकता है।

LIC Scheme Invest money only once and get pension for life

जानिए स्कीम की पूरी जानकारी

एलआईसी सरल पेंशन प्लान (LIC Scheme) दो विकल्पों में उपलब्ध है। पहला विकल्प- परचेज प्राइस के 100 प्रतिशत वापिसी के साथ लाइफ एन्युटी का है। दूसरा विकल्प परचेज प्राइस के 100 प्रतिशत वापिसी के साथ जॉइंट लाइफ लास्ट सर्वाइवर एन्युइटी का है। परचेज प्राइस के 100 फीसदी रिटर्न के साथ लाइफ एन्युटी विकल्प,एकल व्यक्ति से जुड़ा होगा। यानी कि यह पेंशन एक ही व्यक्ति से जुड़ी होगी। जब तक पेंशनर जीवित रहेगा, उसे सरल पेंशन प्लानके तहत पेंशन मिलती रहेगी।

पेंशनर की मृत्यु के बाद, पॉलिसी लेने के लिए जिस बेस प्रीमियम का भुगतान किया था, वह पूरा का पूरा नॉमिनी/कानूनी उत्तराधिकारी को वापस मिल जाएगा। वहीं जॉइंट लाइफ वाले विकल्प में पति और पत्नी दोनों का कवरेज है। इसमें पति या पत्नी को उनके जीवनकाल में पेंशन मिलती रहती है। इसके बाद जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती रहती है। जब दोनों ही नहीं रहेंगे, तो नॉमनी/कानूनी उत्तराधिकारी को बेस प्राइस मिलेगा। बता दें कि जॉइंट लाइफ एन्युइटी प्लान को कवेल जीवनसाथी के साथ ही लिया जा सकता है।

किस आयु के लोग ले सकते हैं पेंशन प्लान, कर्ज का भी विकल्प दे रही पॉलिसी

वास्तव में एलआईसी का सरल पेंशन प्लान (LIC Scheme) बुजुर्गो के लिए फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि इसको लेने के लिए आवेदक की उम्र 40 से लेकर 80 वर्ष तक होनी चाहिए। जॉइंट लाइफ एन्युइटी विकल्प के मामले में जीवनसाथी की उम्र भी इसी उम्र सीमा में होनी चाहिए। यह पेंशन आप प्रतिमाह, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर ले सकते हैं। सरल पेंशन प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से छह महीने के बाद किसी भी समय कर्ज मिल सकेगा।

पेंशन अमाउंट और परचेज प्राइस की डिटेल

सरल पेंशन प्लान के तहत कम से कम 12000 रुपये पेंशन मिलेगी। वहीं मिनिमम पेंशन मासिक आधार पर 10000 रुपये, तिमाही आधार पर 3000 रुपये और छमाही आधार पर 6000 रुपये है। एलआईसी सरल पेंशन प्लान (LIC Scheme) के तहत मिनिमम परचेज प्राइस मिनिमम एन्युइटी यानी पेंशन, चुने गए विकल्प और पॉलिसी लेने वाले की उम्र पर निर्भर करता है। सरल पेंशन प्लान में अधिकतम परचेज प्राइस की कोई सीमा तय नहीं की गई।

ऐसे समझें कितनी मिले पेंशन

मान लीजिए 60 वर्षीय एक व्यक्ति ने सरल पेंशन प्लान लिया, और उसने 10 लाख रुपये एकमुश्त निवेश किए और सालाना आधार पर पेंशन प्राप्ति का विकल्प चुना। ऐसे में उसे लाइफ एन्युइटी विकल्प के तहत सालाना 51650 रुपये की पेंशन मिलेगी। वहीं अगर जॉइंट लाइफ एन्युइटी विकल्प लिया है और जीवनसाथी की उम्र 55 वर्ष है तो सालाना 51150 रुपये की पेंशन मिलेगी।

अगर पॉलिसी लेने वाले ने पेंशन मासिक आधार पर भुगतान का विकल्प चुना है तो उसे पहली पेंशन पॉलिसी लेने के एक महीने बाद मिलेगी। जिसने सालाना आधार विकल्प को चुना है, उसे पहली पेंशन एक साल पूरा होने पर मिलेगी। इसी तरह का नियम छमाही और तिमाही आधार पर पेंशन पेमेंट विकल्प चुनने वालों के लिए भी है।

संतुष्ट नहीं तो पॉलिसी वापस करने का भी विकल्प

अगर कोई पॉलिसीधारक पेंशन प्लान के नियमों व शर्तों से संतुष्ट नहीं है तो वह पॉलिसी को, पॉलिसी बॉन्ड प्राप्त होने के 15 दिनों के अंदर एलआईसी को वापस कर सकता है। अगर पॉलिसी आॅनलाइन ली है तो ऐसा 30 दिनों के अंदर किया जा सकता है। लेकिन साथ में आपत्ति के कारण भी बताने होंगे। ऐसे में अगर एलआईसी पॉलिसी (LIC Scheme) लेने वाले को स्टांप ड्यूटी चार्ज या किसी ने पेंशन किस्त प्राप्त कर ली हो तो उसे यह राशि काटकर प्रीमियम वापस कर देगी।

क्या बीच में हो जाएगी सरेंडर

पॉलिसीधारक या जीवनसाथी या बच्चों के, पॉलिसी डॉक्युमेंट की शर्तों में मौजूद किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाने की स्थिति में सरल पेंशन प्लान (LIC Scheme) की पॉलिसी को 6 माह पूरे होने के बाद कभी भी सरेंडर किया जा सकता है। ऐसे में 95 फीसदी परचेज प्राइस वापस मिलेगा।

Read More : लखीमपुरा में बड़ा बवाल, भाजपा नेता के बेटे की गाड़ी से 6 किसानों की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook

India News Editor

Recent Posts

यूपी में लगातार गिर रहा तापमान, सर्दी के साथ कोहरे का अटैक; जानें आगे के मौसम का हाल

India News(इंडिया न्यूज़),UP Weather:  प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है दिसंबर…

6 minutes ago

Himachal Weather Update: बर्फबारी और ठंड का प्रकोप, आने वाले दिनों में और बदलेगी ठंडक

India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज…

6 minutes ago

MP Weather Update: तेजी से गिरा तपमान, पहाड़ों पर हुई बर्फ़बारी से बड़ी ठंड

India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से ठंड ने…

19 minutes ago

Bihar Weather: ठंड का बढ़ा लेवल! कंपकंपाती सर्दियों की आज से हुई शुरुआत, जानें IMD रिपोर्ट

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है और…

23 minutes ago

Maharashtra Assembly Hot Seat: शिंदे, फडणवीस से लेकर पवार-ठाकरे परिवार तक; महाराष्ट्र में दिग्गजों का क्या होगा?

Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव संपन्न…

39 minutes ago