LIC Scheme: यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग,एकल प्रीमियम, व्यक्तिगत इमीडिएट एन्युइटी प्लान है। इसे अकेले या फिर पति/पत्नी के साथ भी लिया जा सकता है। एलआईसी के सरल पेंशन प्लान (LIC Scheme) में केवल एक बार ही पैसा लगाना होता है उसके बाद निवेशक को जिदंगी भर पेंशन मिलती है। बुढ़ापे में जब आमदन का कोई रास्ता नहीं होता तब इस तरह के प्लान वृद्धावस्था में सहारा साबित होते हैं।
वैसे तो इस तरह की कई पेंशन स्कीम पहले से ही चल रही हैं। इसी तरह की एक पेंशन स्कीम एलआईसी (LIC Scheme) ने भी शुरू की है जिसका नाम सरल पेंशन प्लान है। जुलाई 2021 में लॉन्च हुई स्कीम एक तरह से नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, सिंगल प्रीमियम, व्यक्तिगत इमीडिएट एन्युइटी प्लान है। इसे अकेले या फिर पति/पत्नी के साथ भी लिया जा सकता है।
जानिए स्कीम की पूरी जानकारी
एलआईसी सरल पेंशन प्लान (LIC Scheme) दो विकल्पों में उपलब्ध है। पहला विकल्प- परचेज प्राइस के 100 प्रतिशत वापिसी के साथ लाइफ एन्युटी का है। दूसरा विकल्प परचेज प्राइस के 100 प्रतिशत वापिसी के साथ जॉइंट लाइफ लास्ट सर्वाइवर एन्युइटी का है। परचेज प्राइस के 100 फीसदी रिटर्न के साथ लाइफ एन्युटी विकल्प,एकल व्यक्ति से जुड़ा होगा। यानी कि यह पेंशन एक ही व्यक्ति से जुड़ी होगी। जब तक पेंशनर जीवित रहेगा, उसे सरल पेंशन प्लानके तहत पेंशन मिलती रहेगी।
पेंशनर की मृत्यु के बाद, पॉलिसी लेने के लिए जिस बेस प्रीमियम का भुगतान किया था, वह पूरा का पूरा नॉमिनी/कानूनी उत्तराधिकारी को वापस मिल जाएगा। वहीं जॉइंट लाइफ वाले विकल्प में पति और पत्नी दोनों का कवरेज है। इसमें पति या पत्नी को उनके जीवनकाल में पेंशन मिलती रहती है। इसके बाद जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती रहती है। जब दोनों ही नहीं रहेंगे, तो नॉमनी/कानूनी उत्तराधिकारी को बेस प्राइस मिलेगा। बता दें कि जॉइंट लाइफ एन्युइटी प्लान को कवेल जीवनसाथी के साथ ही लिया जा सकता है।
किस आयु के लोग ले सकते हैं पेंशन प्लान, कर्ज का भी विकल्प दे रही पॉलिसी
वास्तव में एलआईसी का सरल पेंशन प्लान (LIC Scheme) बुजुर्गो के लिए फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि इसको लेने के लिए आवेदक की उम्र 40 से लेकर 80 वर्ष तक होनी चाहिए। जॉइंट लाइफ एन्युइटी विकल्प के मामले में जीवनसाथी की उम्र भी इसी उम्र सीमा में होनी चाहिए। यह पेंशन आप प्रतिमाह, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर ले सकते हैं। सरल पेंशन प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से छह महीने के बाद किसी भी समय कर्ज मिल सकेगा।
पेंशन अमाउंट और परचेज प्राइस की डिटेल
सरल पेंशन प्लान के तहत कम से कम 12000 रुपये पेंशन मिलेगी। वहीं मिनिमम पेंशन मासिक आधार पर 10000 रुपये, तिमाही आधार पर 3000 रुपये और छमाही आधार पर 6000 रुपये है। एलआईसी सरल पेंशन प्लान (LIC Scheme) के तहत मिनिमम परचेज प्राइस मिनिमम एन्युइटी यानी पेंशन, चुने गए विकल्प और पॉलिसी लेने वाले की उम्र पर निर्भर करता है। सरल पेंशन प्लान में अधिकतम परचेज प्राइस की कोई सीमा तय नहीं की गई।
ऐसे समझें कितनी मिले पेंशन
मान लीजिए 60 वर्षीय एक व्यक्ति ने सरल पेंशन प्लान लिया, और उसने 10 लाख रुपये एकमुश्त निवेश किए और सालाना आधार पर पेंशन प्राप्ति का विकल्प चुना। ऐसे में उसे लाइफ एन्युइटी विकल्प के तहत सालाना 51650 रुपये की पेंशन मिलेगी। वहीं अगर जॉइंट लाइफ एन्युइटी विकल्प लिया है और जीवनसाथी की उम्र 55 वर्ष है तो सालाना 51150 रुपये की पेंशन मिलेगी।
अगर पॉलिसी लेने वाले ने पेंशन मासिक आधार पर भुगतान का विकल्प चुना है तो उसे पहली पेंशन पॉलिसी लेने के एक महीने बाद मिलेगी। जिसने सालाना आधार विकल्प को चुना है, उसे पहली पेंशन एक साल पूरा होने पर मिलेगी। इसी तरह का नियम छमाही और तिमाही आधार पर पेंशन पेमेंट विकल्प चुनने वालों के लिए भी है।
संतुष्ट नहीं तो पॉलिसी वापस करने का भी विकल्प
अगर कोई पॉलिसीधारक पेंशन प्लान के नियमों व शर्तों से संतुष्ट नहीं है तो वह पॉलिसी को, पॉलिसी बॉन्ड प्राप्त होने के 15 दिनों के अंदर एलआईसी को वापस कर सकता है। अगर पॉलिसी आॅनलाइन ली है तो ऐसा 30 दिनों के अंदर किया जा सकता है। लेकिन साथ में आपत्ति के कारण भी बताने होंगे। ऐसे में अगर एलआईसी पॉलिसी (LIC Scheme) लेने वाले को स्टांप ड्यूटी चार्ज या किसी ने पेंशन किस्त प्राप्त कर ली हो तो उसे यह राशि काटकर प्रीमियम वापस कर देगी।
क्या बीच में हो जाएगी सरेंडर
पॉलिसीधारक या जीवनसाथी या बच्चों के, पॉलिसी डॉक्युमेंट की शर्तों में मौजूद किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाने की स्थिति में सरल पेंशन प्लान (LIC Scheme) की पॉलिसी को 6 माह पूरे होने के बाद कभी भी सरेंडर किया जा सकता है। ऐसे में 95 फीसदी परचेज प्राइस वापस मिलेगा।
Read More : लखीमपुरा में बड़ा बवाल, भाजपा नेता के बेटे की गाड़ी से 6 किसानों की मौत
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…