इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
साउथ स्टार फिल्म लाइगर को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में है। बता दें कि एक्टर इस मूवी से अपना बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं अब ताजा जानकारी के अनुसार विजय देवरकोंडा की लाइगर का ट्रेलर 21 जुलाई को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। फिल्म मेकर्स ने बॉक्सिंग रिंग में विजय का एक नया पोस्टर शेयर किया है। यह बेहद दिलचस्प नजर आ रहा है। इसके बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। वहीं इसके ट्रेलर रिलीज के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है। इसका अकड़ी- पकड़ी गाना पहले ही सुपरहिट हो चुका है।

लाइगर ट्रेलर रिलीज डेट

liger film

बता दें कि विजय देवरकोंडा स्टारर मूवी का ट्रेलर 21 जुलाई को रिलीज हो रहा है। ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज को वर्ल्ड वाइड रिलीज की जाएगी। वहीं पोस्टर को शेयर करते हुए फिल्म मेकर्स ने लिखा, “इंडिया! मास आॅन – 21 जुलाई। एक्शन आॅन – 21 जुलाई। एंटरटेनमेंट आॅन – 21 जुलाई। # लीगर ट्रेलर 21 जुलाई को। तेलुगु। हिंदी। तमिल। कन्नड़। मलयालम।”

फिल्म का गाना अकड़ी पकड़ी रिलीज होते ही हुआ हिट

बता दें कि हाल ही में लाइगर का पहला गाना अकड़ी पकड़ी रिलीज हुआ और ये बेहद पसंद किए जाने वाला गीत बन गया। इस गाने में विजय देवरकोंडा और लीड एक्ट्रेस के तौर पर अनन्या पांडे एक्ट कर रही हैं। विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे ने अपने किलर मूव्स और ग्लैमर अदाओं के जरिए स्टेज पर आग लगा दी थी। फुट-टैपिंग डांस नंबर गीत को मोहसिन शेख और अजीम दयानी ने मिलकर लिखा है।

वहीं इस गाने को लेकर गीतकार मोहसिन ने खुलासा किया कि गाने का पहला जैमिंग सेशन एक कॉन्फ्रेंस वीडियो कॉल पर किया गया था। जी हां, अकड़ी पकड़ी लॉकडाउन के दौरान बनाया गया था । “मैंने यह गीत अपने सह-लेखक अजीम दयानी के साथ लिखा था। बता दें कि पूर्व दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन भी इस फिल्म से इंडियन फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : सुष्मिता सेन-ललित मोदी की मालदीव वेकेशन की तस्वीरें हुई वायरल, देखें दोनों की रोमांटिक तस्वीरें

ये भी पढ़े : कटरीना कैफ ने बर्थडे पर मालदीव में गर्ल गैंग संग की फुल मस्ती, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

ये भी पढ़े : सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते से अनजान हैं पिता शुबीर सेन, कहा ‘मुझे इसके बारे में कुछ भी नहीं पता’

ये भी पढ़े : ललित मोदी संग रिलेशनशिप पर सुष्मिता सेन ने दिया यह रिएक्शन, बेटियों संग तस्वीर शेयर कर कही दिल की बात

ये भी पढ़े : बिग बॉस 16 के लिए सलमान खान लेंगे इतने करोड़ रुपए, जानकर रह जाएंगे हैरान !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube