इंडिया न्यूज, मुंबई:
Lock Upp: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का रियल्टी शो लॉकअप इन दिनों चर्चा में है। बता दें कि शो रविवार 27 फरवरी 2022 को स्ट्रीम हो चुका है। इस शो में निशा रावल, करणवीर बोहरा, मुनव्वर फारूकी, तहसीन पूनावाला, पायल रोहतगी, अंजलि अरोड़ा, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, सारा खान, स्वामी चक्रपाणि, सायशा शिंदे, पूनम पांडे, बबीता फोगट और बाकी कंटेस्टेंट्स से कंगना रनौत ने रूबरू कराया। लेटेस्ट एपिसोड में करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) को न्यूज एंकरों ने ‘लूजर’ कहा था। यह भी बताया गया कि करणवीर ने एक भी रिएलिटी टीवी शो नहीं जीता है। यह सुनकर करण इमोशनल हो गए। ऐसे में करणवीर को लूजर कहने पर उनकी के सपोर्ट में सामने आई हैं। टीजे ने उन सभी को जमकर फटकार भी लगाई है।
वहीं टीजे सिद्धू (Wife Teejay Sidhu) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ह्यअगर एक सफल टीवी अभिनेता जो रिएलिटी शो नहीं जीतता है, तो वह लूजर है। ऐसे में उन रिएलिटी शो विजेताओं का क्या जो सफल अभिनेता नहीं बने? क्या वे भी ह्यलूजरह्ण हुए हैं? पैनलिस्टों द्वारा करणवीर को ग्रिल किए जाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, चढ़ते सूरज को सलाम है हमेशा और ये बात मैं बहुत फील करता हूं। यह दुख की बात है कि आप लोग लगातार कह रहे हैं कि मैं एक के बाद एक शो खो रहा हूं। कोई भी इस बात की सराहना नहीं कर रहा है कि मुझे इंडस्ट्री में 20 साल हो गए हैं और मैं अभी भी यहां हूं, केवल एक चीज जो आपके लिए मायने रखती है वह यह है कि मेरी आखिरी फिल्म कौन सी हिट थी। ऐसा नहीं है कि मैंने इंडस्ट्री काम नहीं किया और मेरे पास काम नहीं है। मुझे हमेशा जज किया जाता है। इसने एक भी हिट नहीं और इसके पास काम नहीं है दो तीन साल से और कीमत भी बहुत ज्यादा मांग रहा है तो नहीं काम देता इसे। यह मेरे साथ हमेशा हुआ है।