LOCKUPP कंगना की बात पर आख़िर क्यो भड़की बबिता फोगाट
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood Actress Kangana Ranaut) ओटीटी (OTT) पर डेब्यू कर चुकी है. कंगना के शो लॉक अप की हर तरफ बातें की जा रहीं है. शो के प्रोमो को देख ऐसा लग रहा है कि हमेशा कंट्रोवर्सी में रहने वाली कंगना एक बार फिर से धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है.
लोगों से भी उन्हें बहुत अच्छा रिस्पॉन्स भी दिया जा रहा है. शो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस प्रोमो में कंगना और शो की कंटेस्टेंट बबीता फोगाट के बीच खूब बहसबाजी देखने को मिल रही है.
लॉक अप शो के नए प्रोमो वीडियो में कंगना और रेसलर बबीता के बीच खूब जुबानी जंग देखने के लिए मिल रही है.. हाल ही में जो प्रोमो सामने आया है जिसमे बबीता फोगाट से कंगना रनौत पूछती हुई दिखाई दे रही है कि दिमाग का सदुपयोग कर उन्होंने कुश्ती के अखाड़े में बहुत सारे मेडल्स जीते, मगर राजनीति के अखाड़े में उन्होंने अपने दिमाग का उपयोग क्यों नहीं किया.
कंगना का ये सवाल सुन बबीता भड़कती हुई नज़र आ रही है. और कंगना को संभल कर रहने के लिए बोल रही है. इससे ये अंदाजा लग रहा है कि कॉट्रोवर्सी के मामले में ये शो जानता है कि कैसे सुर्खिया बटोरी जाती है, लेकिन आपका इस शो को लेकर क्या कहना है हमें फीडबैक जरूर दें।
LockUpp Kangana Ranaut Show
Related Video: LockUpp: कंगना रनौत के शो में नजर आएंगी राखी सावंत? एक्स हसबैंड रितेश को मिला ऑफर
Connect with Us: Facebook | Instagram