LOCK UPP New OTT Series
एकता कपूर कंगना रणौत के साथ मिलकर एक नया शो ‘लॉक अप’ (LockUpp: Badass Jail, Atyaachari Khel) लेकर आ रही हैं। शो का प्रीमियर 27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर होने जा रहा है। इस रियलिटी शो को इसका तीसरा कंटेस्टेंट मिल गया है।
पूनम पांडे का इंस्टाग्राम वीडियो
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में पूनम पांडे को कंफर्म किया गया है। अपने अश्लील वीडियो को लेकर चर्चा में रहने वालीं पूनम कंगना के शो का हिस्सा बनने जा रही हैं। इससे पहले निशा रावल और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का नाम फाइनल हो चुका है।
Also Read: Anupama Spoiler Alert: सिंदूर से सजेगी अनुपमा की मांग! अनुज हुआ पति बनने को बेकरार
Also read: Imlie Upcoming Episode Twist: इमली के पैरों में गिरकर माफी मांगेगा आदित्य