शादी के बाद बेटी की पहली लोहड़ी पर मायके से उसके ससुराल में उपहार भेजे जाने की परंपरा होती है बेटी की मां कपड़े, गजक, रेवड़ी आदि अपनी बेटी के लिए भिजवाती है हर बहू के लिए ससुराल में पहली लोहड़ी बेहद खास होती है अगर आप भी इस बार अपनी शादी के बाद पहली बार लोहड़ी का त्यौहार ससुराल में मनाने जा रही हैं तो हम आपको बताएंगे आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
भोजन के बारे में ध्यान रखें

आपको लोहड़ी के त्यौहार पर तामसिक भोजन जैसे मांसाहार का सेवन नहीं करना चाहिए मान्यताओं के अनुसार शादी के बाद पहली लोहड़ी में तामसिक भोजन से बचना चाहिए इसके अलावा आपको रात बचा हुआ भोजन या फिर लोहड़ी अग्नि में जूठे भोग को नहीं डालना चाहिए।

इससे आपके घर से सुख और संपन्नता में बाधा आती है और घर में परेशानियां बढ़ सकती हैं लोहड़ी पर जलाई जाने वाली अग्नि को बहुत शुद्ध माना जाता है इसलिए जूठे भोग को लोहड़ी अग्नि में कभी नहीं डालना चाहिए।

पूजा के बारे में विशेष बातें

लोहड़ी पर लोहड़ी माता की पूजा की जाती है और आग के चारों तरफ फेरे लिए जाते हैं ऐसे में आपको लोहड़ी माता की परिक्रमा जूते या चप्पल पहनकर नहीं करनी चाहिए कई मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से आपके जीवन में कष्टों की उत्पत्ति हो सकती है।

इसके अलावा आपको घर पर किसी से झगड़ा या लड़ाई करने से बचना चाहिए क्योंकि त्यौहार पर ऐसा माहौल शुभ नहीं माना जाता है और इससे घर में शांति भी भंग होती है।

काले कपड़े ना पहने

आपको अपनी पहली लोहड़ी पर काले कपड़े पहनने से परहेज करना चाहिए कई धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किसी शुभ अवसर पर काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए इससे घर की सुख-संपत्ति में बाधा भी आ सकती हैं आपको बता दें कि काले कपड़ों को अपशगुन का प्रतीक माना जाता है और इसलिए इस तरह के कपड़े नई नवेली दुल्हन को खासतौर पर लोहड़ी के मौके पर नहीं पहनने चाहिए।