Lok Sabha Election 2024: I.N.D.I.A गठबंधन को एक और बड़ा झटका, फरूक अब्दुल्ला की पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान किया है। मालूम हो कि फारूक अब्दुल्ला इंडिया अलायंस के सबसे भरोसेमंद पार्टनर माने जाते थे। यहीं नहीं फारुक अब्दुल्ला गठबंधन के शुरुआत से ही बिहार से लेकर कर्नाटक और दिल्ली में भी गठबंधन की हर बैठक में शामिल हुए थे। ऐसे में उनका ये फैसला काफी चौकाने वाला है।

गौरतलब है कि बिहार में जेडीयू, पंजाब-दिल्ली में आप और पश्चिम बंगाल में टीएमसी पहले ही गठबंधन को झटका दे चुकी है। इससे पहले उत्तर प्रदेश से आरएलडी चीफ जयंत चौधरी भी इंंडिया गठबंधन का दामन छोड़ एनडीए में शामिल हो गए है। ऐसे में फारूक अब्दुल्ला का यह फैसला भारत गठबंधन को और कमजोर करेगा।

इंडिया गठबंधन से दूरी बनाने से पहले फारुक अब्दुला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा- मुझे लगता है कि दोनों राज्यों में चुनाव संसदीय चुनावों के साथ होंगे। जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है, नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले चुनाव लड़ेगी और इसमें कोई संदेह नहीं है।”