India News(इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: वामपंथी दल ने गुरुवार, 14 मार्च को पश्चिम बंगाल राज्य में आगामी आम चुनावों के लिए लोकसभा सीटों पर 16 उम्मीदवारों की घोषणा की। कोलकाता दक्षिण, हुगली, बिष्णुपुर और आसनसोल जैसी कुछ प्रमुख सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।
इस बीच, कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा कि पार्टी को आगे आकर सीट बंटवारे पर चर्चा करनी होगी। अब तक की बातचीत बेनतीजा रही। उन्होंने कहा कि केरल में दो मोर्चे हैं। उन्होंने कहा, “यहां ऐसा नहीं है। बंगाल में हम बीजेपी और टीएमसी के खिलाफ लड़ेंगे और दिल्ली में हम अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ खड़े रहेंगे।”
उम्मीदवारों की सूची
- कूचबिहार- नीतीश चंद्र रॉय (एआईएफबी)
- अलीपुरद्वार – देबराज बर्मन (सीपीआईएम)
- बालुरघाट – जॉय देब (आरएसपी)
- कृष्णानगर – एसएम चंडी (सीपीआईएम)
- दमदम – सुजन चक्रवर्ती (सीपीआईएम)
- जादवपुर – सृजन भट्टाचार्य (सीपीआईएम)
- कोलकाता दक्षिण – सायरा शाह हलीम (सीपीआईएम)
- हावड़ा – सब्यसाची चटर्जी (सीपीआईएम)
- श्रीरामपुर – इप्सिता धार (सीपीआईएम)
- हुगली – मोनोदीप घोष (सीपीआईएम)
- तमलुक – सायन बनर्जी (सीपीआईएम)
- मेदनीपुर- बिप्लब घट्टा (सीपीआई)
- बांकुरा – नीलांजन दासगुप्ता (सीपीआईएम)
- बिष्णुपुर – सीतल कैबार्टा (सीपीआईएम)
- बर्दवान पूर्व – निरोब खान (सीपीआईएम)
- आसनसोल – जहाँआरा खान (CPIM)
ये भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi: ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर AIMIM प्रमुख ओवैसी ने दी चेतावनी, बोलें- यह मौत की घंटी
बीजेपी ने भी उतारे उम्मीदवार
यह तब आया है जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों ने लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने अब तक 267 और कांग्रेस ने 82 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा की उम्मीदवार सूची में प्रमुख उम्मीदवारों में करनाल से मनोहर लाल खट्टर, नागपुर से नितिन गडकरी, उत्तरी मुंबई से पीयूष गोयल, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर, प्रल्हाद जोशी धारवाड़, शिवमोग्गा से बीवाई राघवेंद्र और बेल्लारी से श्रीरामुलु शामिल हैं।
अन्य उम्मीदवारों में बेंगलुरु उत्तर से शोभा करंदलाजे, हावेरी से बसवराज बोम्मई, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, कांग्रेस के नकुल नाथ के सामने, बीड से पंकजा मुंडे, गढ़वाल से अनिल बलूनी, बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या शामिल हैं।
वहीं कांग्रेस पार्टी की दूसरी सूची में कई प्रमुख उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ और अशोक गेहलोत के बेटे वैभव गेहलोत शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- CAA को लेकर विपक्ष हमलावर, केरल समेत इन राज्यों के सीएम ने लागू ना करने का किया ऐलान