India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनावों के कुछ ही महीने शेष बचे है। सभी दलों ने इसके लिए काफी पहले तैयारियां शुरु कर दी। विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A भी साथ मिलकर लोकसभा चुनाव 2024 की लिए रणनीतियां बने रहे हैं। इसी क्रम में गुजरात आम आदमी पार्टी ने एक बड़ा ऐलान किया है। गुजरात आप प्रमुख इसुदान गढ़वी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आप और कांग्रेस के गठबंधन का ऐलान कर दिया है।
“आप और कांग्रेस दोनों अच्छी तरह से चुनाव लड़ सकते हैं”
गुजरात प्रमुख इसुदान गढ़वी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, ” मैं एक बार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिल चुका हूं और अभी तक I.N.D.I.A गठबंधन प्राथमिक बैठकें कर रहा है। उन्होंने दोनों दलों के सीट बटवारे पर कहा कि इसके बाद जब बैठकें बढ़ेंगी, तो हमें सीट बंटवारे पर स्पष्टता मिल जाएगी, लेकिन चूंकि AAP ने गुजरात में भी अच्छा प्रदर्शन किया है , यह स्पष्ट है कि आप और कांग्रेस दोनों अच्छी तरह से चुनाव लड़ सकते हैं,”
बता दें कि गुजरात में पिछली विधानसभा में आम आदमी पार्टी को सिर्फ 5 सीटों मिली थी, लेकिन आम आदमी पार्टी गुजरात में कांग्रेस के लिए खतरा बनकर उभऱी। AAP को करीब 13 फीसदी वोट मिले और 35 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही। वहीं, पिछले बार गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 17 सीटें लेने में कामियाब रही थी। वहीं इससे पहले यानी 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं। इससे साफ दिखा कि पार्टी को 60 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा। चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने गुजरात में कांग्रेस की हार के लिए तीन पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा था कि गुजरात के नतीजे बेहद निराशाजनक और कांग्रेस के खिलाफ हैं।
यह भी पढ़े-
- दिल्ली सेवा बिल की राज्यसभा में असली परीक्षा, जानें क्या कहता है गणित
- विश्व में छाए उत्तराखंड के हथकरघा उत्पाद, पीएम मोदी भी कर चुके है तारीफ