Lose Weight With Coffee
Lose Weight With Coffee : आप वजन कम करने के लिए अनेक से ड्रिंक्स ढूढ़ते है। आप इन ड्रिंक के जरिये वजन कम करने की कोशिश करते है। आप इन ड्रिंक्स में काफी पैसे खराब कर देते है। लेकिन फिर भी वजन कम में कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है।
ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा ड्रिंक लिए है जो आपके वजन झटपट कम करने में मदद करेगा। ये एक हैल्दी और टेस्टी ड्रिंक है। जिसे आप कुछ ही समय में घर पर ही बना सकते है। आज जिस ड्रिंक की बात कर रहे है वह कॉफी है। आप कॉफी की मदद से आपने वजन को कम कर सकते है। तो चलिए जानते है कॉफी कैसे बनता है और कॉफी के लिए किन इंग्रेडिएंट्स की जरूरत है।
READ ALSO : Home Remedies To Get Rid Of Mucus : कफ से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
कॉफी बनाने के लिए सामग्री Lose Weight drink
- 1 चम्मच कॉफी
- 2 चम्मच नींबू का रस(ऑप्शनल)
- 2 कप पानी
- दालचीनी
- 1 चम्मच शहद
कॉफी बनाने की विधि Lose Weight Drink Recipe
- 1/3 पानी उबाल लें और इस पैन में दालचीनी साथ डालें। 2/3 एक बार जब पानी पर्याप्त गर्म हो जाए।
- अब इसमें 1 टीस्पून कॉफी डालें और इसे बनने दे।
- आधा नींबू का रस और 1 चम्मच शहद (ऑप्शनल) डाले।
Lose Weight With Coffee
READ ALSO : Carrot Removes Diseases सर्दियों में गाजर करे बीमारियों को दूर
READ ALSO : Beetroot face pack for glowing skin सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं चुकंदर का फेस पैक
Connect With Us : Twitter Facebook