(इंडिया न्यूज़, Love Jihad case surfaced in Bareilly): उत्तर प्रदेश के बरैली में लव जिहाद का मामला सामने आया है। मुस्लिम युवक ने खुद का धर्म छिपाकर हिंदू लड़की से दोस्ती की थी। वह पीड़िता को जबरन गाय का मीट खिलाता था। उसने अजमेर ले जाकर पीड़िता से भीख मंगवाई, कई बार उस सख्स ने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन करवाया, बुरी तरह मारा पीटा, प्रयागराज, आगरा, अजमेर, बिहार में जाकर बनाया बंधक।

 

शिकार हुई पीड़िता ने बयान की आप बीती। पीड़िता ने रो रो कर मीडिया को बताई अपने साथ हुई हैवानियत।

कई लोगों ने किया रेप

पीड़िता ने बताया कई दिनों तक भूखा प्यासा रखकर कई लोगो ने किया बारी बारी से रेप। पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी से की अपील।
ऐसे जिहादियों का पुलिस करें एनकाउंटर। एसएसपी के आदेश पर आधा दर्जन लोगो पर शाही थाने में मुकदमा दर्ज।