(Low Budget Business Opportunity)
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली
Low Budget Business Opportunity: अगर आप कम लागत में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक एैसा बिजनेस जिसमें आप कम इनवेस्ट करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
ये बिजनेस है लेमनग्रास खेती का । आप इस काम को 15 या 20 हजार की मामूली से रकम के साथ शुरू कर सकते हैं। और लाखों कमा सकते हैं।
इस खेती से तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है।
लेमन ग्रास से निकलने वाले तेल की बाजार में काफी डिमांड है। लेमन ग्रास से निकलने वाला तेल कॉस्मेटिक्स, साबुन, तेल और दवा बनाने वाली कंपनियां यूज करती हैं।
यही वजह है कि मार्केट में इसकी अच्छी कीमत मिल जाती है। इस खेती की सबसे खास बात यह है कि इसे सूखा प्रभावित इलाकों में भी लगाया जा सकता है। लेमनग्रास की खेती से आप सिर्फ एक हेक्टेयर से ही साल भर में लगभग 4 लाख रुपये तक का मुनाफा हो सकता है।
लेमन ग्रास लगाने का बेहतर समय फरवरी से जुलाई के बीच है। एक बार लगाने के बाद इसकी छह से सात बार कटाई होती है। एक साल में तीन से चार बार कटाई होती है। लेमन ग्रास से तेल निकाली जाती है। एक साल में एक कट्ठे जमीन से लगभग 3 से 5 लीटर तेल निकलता है।
इसकी बिक्री रेट 1,000 रुपए से 1,500 रुपए है. लेमन ग्रास लगाने के 3 से 5 महीने बाद इसकी पहली कटाई की जाती है। एक एकड़ जमीन पर लेमन ग्रास की खेती से 5 टन तक उसकी पत्तियां निकाली जा सकती हैं।
वैसे तो आप इसकी खेती 15-20 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास थोड़ा और बजट हो तो आप शुरूआत में ही मशीन भी लगा सकते हैं। 2 से 2.5 लाख रुपए में मशीन का सेटअप लगा सकते हैं।
लेमन ग्रास की खेती से आप बहुत जल्दी ही कमाई करने लगेंगे। बता दें कि एक क्विंटल लेमन ग्रास से एक लीटर आयल निकलता है। इसकी कीमत बाजार में 1 हजार से लेकर 1500 रुपए तक होती है। यानी पांच टन लेमन ग्रास से कम से कम 3 लाख रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं। आप लेमन ग्रास की पत्तियां बेचकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
(Low Budget Business Opportunity)
India News (इंडिया न्यूज),MP Shahdol News: शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के आखेटपुर पतेरा…
India News (इंडिया न्यूज), Kisan Samman Diwas: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को…
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…
India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…