इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Mahindra KUV100 NXT and Maruti Ignis) देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रहीं हैं। ऐसे में फॉर व्हीलर चलाने वालों की जेब पर ज्यादा भार पड़ रहा है। लेकिन कई वाहन निर्माता कंपनियां आम लोगों के लिए कॉम्पैक्ट कारों का निर्माण करती है जिससे आपका शौक पर खत्म न हो और जेब पर तेल की ज्यादा मार भी न पड़े। यही कारण है कि देश के आॅटो सेक्टर में माइलेज वाली सस्ती कारों के बाद प्रीमियम फीचर्स और डिजाइन वाली कारों की डिमांड काफी ज्यादा है। इनमें मारुति, महिंद्रा, टाटा जैसी प्रमुख कंपनियों की कार सबसे ज्यादा बिकती है।
यदि आप एक स्टाइलिश और प्रीमियम फीचर्स वाली कार लेना चाहते हैं जिसकी माइलेज भी अच्छी हो तो हम आपको आज 2 छोटी कारों की पूरी डिटेल दे रहे हैं जो कम कीमत में ज्यादा फीचर्स देती हैं।
इन दो कारों के नाम हैं महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी और मारुति इग्निस कार।
Mahindra KUV100 NXT
यह एक माइक्रो एसयूवी है। महिंद्रा की इस कार को खास तौर पर इसके डिजाइन और फीचर्स के चलते ज्यादा पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस कार के 4वेरिएंट लॉन्च किए हैं।
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा स्टीयरिंग माउँटेड आॅडियो और कॉलिंग कंट्रोल, हाइड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एबीएस, ईबीडी, स्पीड सेंसिंग आॅटोमैटिक डोर लॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं अगर इसके इंजन की क्षमता देखें तो केयूवी में 1.2 लीटर क्षमता वाला 1198 सीसी का इंजन दिया है जो 82 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। महिंद्रा का दावा है कि ये 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती। इस कार की शुरूआती कीमत 6.08 लाख रुपये है।
Maruti Ignis
यह कार अपनी कंपनी की एक छोटी प्रीमियम कार है। इस कार को भी स्पेशल डिजाइन दिया गया है जोकि लोगों को खूब अपनी ओर आकर्षित करता है। वहीं इसे माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। मारूति ने 5 वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। फीचर्स की बात करं तो मारुति ने इस कार में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जिसके साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड आटो कनेक्ट का सपोर्ट मिलता है।
वहीं अगर इंजन पर नजर दौड़ाएं तो इग्निस में 1197 सीसी का इंजन है जो 1.2 लीटर क्षमता वाला है। यह इंजन 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इस कार में डीएआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, आॅटो एसी, कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर, जैसे कई प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। मारुति इग्निस की शुरूआती कीमत 5.10 लाख रुपये है।
Also Read : Tata Motors के कामर्शियल वाहन 1 अक्टूबर से हो जाएंगे महंगे