Categories: Live Update

MP Assembly Election 2023 : एमपी को लेकर सपा ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

MP Assembly Election 2023 : एमपी को लेकर सपा ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

India News (इंडिया न्यूज),MP Assembly Election 2023 : मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव मेें कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच दूरियां बढ़ती नजर आ रही है। बता दें कि पहले जहां कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होने के तुरंत बाद समाजवादी पार्टी ने भी अपने नौ प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। वहीं अब कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी होने के साथ ही समाजवादी पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। वहीं पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश से सामाजवादी पार्टी के पक्के वादे के शीर्षक के घोषणापत्र जारी कर दिया है।

जनता से किए वादे

बता दें कि समाजवादी पार्टी की ओर से जारी घोषणा पत्र में मध्य प्रदेश की जनता से वादा किया है कि पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यए एवं आदिवासियों को उनका हक़ और सम्मान दिलाया जाएगा। साथ ही जातीय जनगणना होगी और सभी को आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी मिलेगी। और पिछड़ों को भी 27 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। और महिलाओं के लिए समाजवादी पेंशन योजना शुरू की जाएगी। साथ ही महिलाओं के विरुद्ध अपराध रोकने के लिए 1090 की तर्ज पर रिस्पॉन्स सिस्टम बनेगा।

वहीं मेधावी छात्रों को लैपटॉप भी दिए जाएंगे। और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल होगी। 300 यूनिट मुफ्त बिजली सभी को मिलेगी। किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के साथ युवाओं को रोजगार की गारंटी दी जाएगी। गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था भी की जाएगी।

वहीॆं मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से जारी घोषणा पत्र से यह बात तो स्पष्ट है कि अब एमपी के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के रास्ते अलग-अलग है। इसके पहले समाजवादी पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश में सीटों को लेकर कांग्रेस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को अपने प्रभाव वाली सीटें देने से इनकार कर दिया। जिसका असर इसी साल होने वाले अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव पर भी पड़ना तय माना जा रहा है।

वहीं यह सियासी तकरार इन राज्यों के चुनाव तक ही सीमित नहीं रहेगी। बल्कि इसका असर लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा। हालांकि दोनों पार्टियों की ओर से कहा जा रहा है कि I.N.D.I.A. गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किया गया है विधानसभा चुनाव के लिए नहीं।

सुनील सिंह साजन का बयान

वहीं इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन का कहना है कि जैसी स्थिति मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की है। वैसे ही स्थित कांग्रेस की उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में है। अब जब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने समाजवादी पार्टी को सीटें नहीं दी है, तब लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को यह साबित करना होगा कि वह उत्तर प्रदेश में कौन-कौन सी सीटों पर चुनाव जीत सकती है।

Also Read :

Chandramani Shukla

Recent Posts

तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने भैंसों को मरी टक्कर, 8 की मौके पर ही मौत, गुस्साए लोगो ने किया हाईवे जाम

India News (इंडिया न्यूज), Death Of Buffaloes: मध्य प्रदेश में सागर जिले के शाहगढ़ थाना…

25 seconds ago

सिवान में स्कॉर्पियो और स्कूल बस की भीषण टक्कर, 6 गंभीर रूप से घायल, 12 को हलकी चोटें

India News (इंडिया न्यूज), Siwan Road Accident: बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र…

13 minutes ago

Sambhal Violence: संभल में सपा सांसद बर्क पर हुई FIR दर्ज, जानें खबर

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते…

28 minutes ago