India News (इंडिया न्यूज), Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं ज़हीर इक़बाल और सोनाक्षी सिन्हा अब फाइनली शादी के बंधन में बंध चुके हैं। जब से इनकी शादी की खबरे सामने आ रही थी तभी से हर एक की नज़र बस इनकी शादी पर ही टिकी हुई थी। जिसके बाद 23 जून को इस कपल ने अपने-अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में घर पर रजिस्टर्ड मैरिज की और उनके आशीर्वाद से शादी को मुक़्क़मल किया। वहीं कुछ देर बाद ही इस कपल ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंटस पर शादी की फोटोज भी शेयर की।

सोनाक्षी सिन्हा का अनदेखा वीडियो आया सामने

जब से इस कपल ने अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर किया हैं तभी से इन फोटोज ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा हैं। इस बीच फिर एक बार एक्ट्रेस का एक और नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शर्माते हुए फूलों की चादर के बीच अपनी एंट्री लेती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखि जा सकती हैं और थोड़ी नर्वसनेस भी नजर आ रही हैं लेकिन उनके दूल्हे की नज़र तो बस अपनी सोना पर ही टिकी हुई रहती हैं।

मिनिमल मेकअप और माँ की साड़ी पहन Sonakshi ने जीता सबका दिल, सोना लगी आज खरा सोना-IndiaNews

आखिर क्यों शादी में नहीं दिखे लव-कुश?

जैसे ही सोना एंट्री ले रही है उसी बीच एक नज़र उनके साइड में खड़े एक्टर साबिक सलीम पर जाती हैं क्योकि इस दौरान अभिनेता साकिब सलीम भाई वाली रस्म करते हुए देखे जा रहे हैं। साबिक को देख सोशल मीडिया पर लोग ये कयास लगा रहे है कि एक्ट्रेस के दोनों भाई शायद इस शादी में शामिल ही नहीं हुए हैं। हालांकि, शादी से जुडी लव और कुश की कोई तस्वीर भी तस्वीर या वीडियो अभी तक सामने आया भी नहीं हैं ऐसे में इस बात पर सवालों का उठना भी कही न कही लाज़मी ही हैं।

Zaheer Iqbal संग शादी के बाद Sonakshi Sinha के इस बिग स्टेप से लगेंगे ट्रोलर्स के मुँह पर ताले, जाने कैसे-IndiaNews

‘मेरा कोई कमेंट या इन्वॉल्वमेंट नहीं है’ बोले लव

हालाँकि बीते दिनों ही मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान, सोनाक्षी के भाई लव ने इस शादी पर कमेंट करते हुए कहा भी था कि, ‘मैं इस समय मुंबई से बाहर हूं। तो ऐसी कोई खबर अगर सामने आ भी रही है तो मेरा इसमें कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं है’।