इंडिया न्यूज, छत्तीसगढ़:
Madhur Gud Yojana Chhattisgarh 2021 छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के बाद एक बड़ी समस्या है कुपोषण और एनीमिया के शिकार हुए बच्चे और महिलाओं की। इसलिए इसी समस्या को खत्म करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा Madhur Gud Yojana Chhattisgarh शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार लोगों में होने वाली विटामिन सी और आयरन की कमी को दूर करना चाहती है।
छत्तीसगढ़ में कुपोषित बच्चों की बढ़ती संख्या सरकार की एक बहुत बड़ी चिंता का विषय बनी हुई हैं। इसलिए इस योजना को शुरू कर सरकार बच्चों को सुपोषित करना चाहती है वहीं छत्तीसगढ़ राज्य में कई महिलाएं एनीमिया जैसी बीमारी से पीड़ित हो जाती है। इसलिए यह योजना महिलाओं को भी सुपोषित बनाने के लिए है।
इस योजना को अभी छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में शुरू किया जा रहा है। इसके बाद इसे पूरे राज्य में फैलाया जायेगा।
इस योजना में लाभार्थियों को मात्र 17 रुपए में प्रतिमाह 2 किलो गुड़ प्रदान किया जायेगा। इसके लिए सरकार द्वारा बस्तर संभाग के क्षेत्र में 16 हजार टन गुड़ का वितरण किया जायेगा। इसके साथ ही उन्हें गर्म भोजन एवं पोषण युक्त आहार भी प्रदान किया जायेगा।
इस योजना को शुरू कर लोगों में होने वाली मलेरिया जैसी बीमारी से भी मुक्ति दिलाये की बात कहीं गई है क्योकि लोगों में होने वाली खून की कमी एवं कुपोषण आदि की रोकथाम के लिए मलेरिया की रोकथाम बेहद आवश्यक है। वहीं इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह भी है कि इससे शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर दोनों में ही कमी आयेगी। इसके अलावा आपको बता दें कि सरकार द्वारा स्कूल एवं आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए अंडा भी उपलब्ध कराए जायेंगे।
इस योजना में छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा के अंदर आने वाले लोगों को सुपोषित होने का लाभ दिया जाएगा।
इस योजना में भी गरीब परिवार से संबंध रखने वाले लोगों को लाभ प्रदान किया जायेगा।
इस योजना की पात्रता मापदंड में यह उल्लेख किया गया है कि जो बच्चे एवं महिलाओं में कुपोषण की समस्या हैं उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
लाभार्थियों को इस योजना का लाभ लेने के लिए छत्तीसगढ़ के निवासी होने का प्रमाण देना होगा।
यह योजना गरीब परिवार के लोगों के लिए हैं, इसलिए लाभार्थी अपना बीपीएल श्रेणी का कार्ड अपने साथ रखे।
इस योजना का लाभ लेते समय वोटर आईडी कार्ड एवं आधार कार्ड जैसे कुछ जरूरी दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे।
इस योजना के लिए कोई अधिकारिक वेबसाइट / पोर्टल लांच नहीं किया है। इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से आफलाइन है। मधुर गुड़ योजना का लाभ लेने के लिए जनता को अपने करीबी राशन की दुकान की जाना होगा, वहां पर सरकार की तरफ से सब्सिडी रेट में उन्हें गुड़ दिया जायेगा।
इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी आवेदन की आवश्यकता नहीं है, इसलिए इसमें आपको कोई टोल फ्री नंबर भी जारी नहीं किया गया है। इसका लाभ आप सीधे राशन की दुकान में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…