Madhya Pradesh : 3 teenagers caught In The Lap Of the river
इंडिया न्यूज, सागर
जिला सागर के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम झिला में बीना नदी में तीन किशोर नहा रहे थे कि इस दौरान वे गहरे पानी में चले गए, जिस कारण वे डूब गए। इनमें 2 के शवों को तो बरामद कर लिया गया है, एक की जांच जारी है। वहीं खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कराया गया। दो के शव बरामद होने के तीसरे बच्चे काफी मशक्त के बाद शव मिला। जानकारी के अनुसार राजकुमार पुत्र माखन कुशवाहा (15), सौरभ पुत्र बल्लू कुशवाहा (14) और सतीश पुत्र हेमराज कुशवाहा (15) सभी निवासी झिला मंगलवार को सुबह नदी पर नहाने के लिए गए थे कि इसी दौरान तीनों नदी के तेज बहाव और गहरे पानी में डूब गए। किशोरों के नदी में डूबने की खबर मिलते ही ग्राम में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने रेस्क्यू शुरू कराया। सागर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने नदी में रेस्क्यू करते हुए राजकुमार और सौरभ का शव पानी से बाहर निकाल लिया है। इसके दो घंटे बाद सतीश का शव बरामद हो सका।