India News (इंडिया न्यूज़) Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के चुनावी मिशन 2023 के लिए भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने रणनीति बनाकर मोर्चा संभाल लिया है। वहीं दोनों पार्टियों ने सोशल मीडिया पर चुनावी वार तेज कर दिया है। मुद्दा बड़ा हो या फिर छोटा दोनों पार्टी एक-दूसरे पर हमला करने से ज़रा भी नहीं चुक रही हैं। राजनीतिक दल खासकर भाजपा और कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में अपनी मीडिया टीमों को चुनावी हमले के लिए सक्रिय कर दिया है।
वार रूम में राष्ट्रीय प्रवक्ता तैनात
बता दें कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए भोपाल के अलावा, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में वार रूम शुरू किए हैं। भाजपा में राष्ट्रीय प्रवक्ताओं ने भोपाल स्थित मीडिया सेंटर में जिम्मेदारी संभाला है। कांग्रेस की ओर से प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला भाजपा पर लगातार हमलावर हैं।
कांग्रेस के चार प्रवक्ता रागिनी नायक, आलोक शर्मा, चरण सिंह सप्रा और सुरेन्द्र सिंह राजपूत को मध्य प्रदेश गए है। इन्हें क्रमश: भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर संभाग का दायित्व भी सौंपा गया। सभी मथ्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग से समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। वहीं भाजपा नेतृत्व ने भी राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमशंकर शुक्ला, केके शर्मा और राष्ट्रीय पेनालिस्ट राकेश त्रिपाठी को मथ्य प्रदेश भेजा है।
हाईटेक मीडिया सेंटर
जानकारी के अनुसार भाजपा और कांग्रेस के मीडिया सेंटर आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। राजधानी के रानी कमलापति स्थित नवनिर्मित कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स में भाजपा का अत्याधुनिक मीडिया सेंटर शुरू हो गया है। यहां पत्रकारों के लिए वाईफाई से लेकर कंप्यूटर एवं अन्य डिजिटल सुविधा है। हर समय पार्टी की मीडिया टीम पत्रकारों के लिए उपलब्ध रहती है। इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग हिस्से में राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए टीमें तैनात हैं।
Also Read :
- Madhya Pradesh : अपनों की बजेपी से बगावत, कई दिग्गज नेताओं ने कहा अलविदा
- Madhya Pradesh : ट्रेन से गिरकर पटरियो के बीच फंसा युवक, ऊपर से गुजरी 22 डिब्बे की ट्रेन