Madhya Pradesh Crime News
इंडिया न्यूज़, मध्य प्रदेश

Madhya Pradesh Crime News : मध्य प्रदेश के बालाघाट से क्रूरता का एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक सनकी पति ने नहाते के दौरान बीवी से तौलिया देने को कहा, पत्नी किसी कारणवश देरी से आई तो नाराज पति ने पत्नी पर फूहाड़े से सिर पर कई वार कर दिए। इस हमले में पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बालाघाट के किरनापुर क्षेत्र में 50 वर्षीय राजकुमार बाहे वन विभाग में डीसी रेट पर काम करता था। घटना शनिवार की बताई जा रही है जब आरोपी पति राजकुमार नहा रहा था उस समय उसकी 45 वर्षीय बीवी  पुष्पा परिवार के लिए नाश्ता बनाने के बाद बर्तन साफ कर रही थी। तभी राजकुमार ने पुष्पा को तौलिया देने के लिए आवाज लगाई। क्योंकि उसकी बीवी घरेलू कार्य में व्यस्त थी तो उसे आने में थोड़ी देर हो गई। इस बात से नाराज होकर सिरफिरे पति बाहे ने आंगन में पड़ा फूहाड़ा उठा लिया और पत्नी को मारने लगा। तभी दंपत्ति की बेटी ने पिता को ऐसा न करने की लाख मिन्नतें की लेकिन जब सिर पर खून सवार हो तो सोचने समझने की शक्ति समाप्त हो जाती है। यही पुष्पा के साथ भी हुआ पति राजकुमार ने पुष्पा के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार किए और मार डाला। यही नहीं आरोपी पति ने वारदात को अंजाम देने के बाद बेटी को मुंह बंद रखने की हिदायत देते हुए कहा कि चुप रहोगी तो ठीक रहोगी मुंह खोला तो तुझे भी जान से मार दूंगा। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही किरनापुर थाना से पुलिस पहुुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार बारिया जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद आरोपी से पूछताछ जारी है। हालांकि हमने मृतक पुष्पा के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को दे दिया है।