India News (इंडिया न्यूज) Madhya Pradesh : विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पूरे प्रदेश भर में चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। बता दें कि 21 अक्टूबर को नामांकन फॉर्म भरे जाने से पहले ही ग्वालियर जिला पुलिस और प्रशासन ने अपनी मुस्तेदी दिखाते हुए जिले की 6 विधानसभा के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड के दस्ते तैयार कर कलेक्टर, एसपी की मौजूदगी में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना कर दिए गए है, ताकि सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से 17 नवंबर को मतदान हो सके।
वहीं 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया को देखते हुए ग्वालियर जिला और प्रशासन अलर्ट मोड पर है, साथ ही शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारी में जुट गया है, बता दें कि आज यानि की शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम से ग्वालियर जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए अलग-अलग उड़नदस्ते ( फ्लाइंग squaid) रवाना किए गए। जो कि अति आधुनिक सुविधाओं से लेस है साथ ही बलवा,उपद्रव जैसी किसी भी वारदात से निपटने के लिए सक्षम होंगे।
वहीं कलेक्टर ने एक-एक उड़नदस्तों का माइक सिस्टम, डंडे ,स्पीकर , और सायरन जैसी चीजों को खुद परखा और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वहीं पुलिस और प्रशासन की इस तैयारी को एक एडवांस तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। क्योंकि मध्य प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ 21 अक्टूबर से क्षेत्र में उड़न दस्ते भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन ग्वालियर का जिला प्रशासन इस बारे में एडवांस और अलर्ट मोड पर है साथ ही अभी से उनहोंने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।
Also Read :
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…