India News (इंडिया न्यूज़),Madhya Pradesh: सीधी जिले के वायरल वीडियो पर कांग्रेस MLA सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मैंने वीडियो देखा है। शिवराज सिंह चौहान के शासन में इतने घिनौने कृत्य हो रहे हैं ये आश्चर्यजनक है। सीधी जिले का भाजपा का नेता एक आदिवासी पर पेशाब कर रहा है। ये आदिवासियों की सिर्फ कागजी स्थिति सुधारना चाहते हैं।
मध्य प्रदेश के सीधी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसे देखने के बाद विवाद शुरू हो गया है। नशे में धुत्त एक शख्स ने सीढ़ियों पर बैठे एक आदिवासी युवक पर पेशाब कर दिया। ऐसे मेंं ये कहा जा रहा है कि ये आरोपी शख्स बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि है। विपक्षी पार्टियां सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गई हैं।
गुस्से में है आदिवासी समाज
इस घटना से आदिवासी समाज गुस्से में है। मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष और आदिवासी नेता विक्रांत भूरिया ने कहा कि यह वीडियो बेहद शर्मनाक है। इससे पता चलता है कि बीजेपी आदिवासी विरोधी है। ये कितने भी आदिवासी हितैषी बने लेकिन ये सब आदिवासी विरोधी हैं। मनुवादी सोच के हैं। यही कारण है कि मध्य प्रदेश पूरे देश में आदिवासी विरोधी होने में नंबर वन है। बीजेपी ने झाड़ा पल्ला इस मामले में मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया विंग ने दावा किया है कि इस वीडियो में नजर आ रहा शख्स बीजेपी से जुड़ा हुआ नहीं है।
ये भी पढ़ें – Kawad Yatra 2023 : बूढ़ी मां और गंगा जल कंधे पर लेकर कांवड़ यात्रा करने निकला युवक,देखें वीडियो