मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में प्रशासन हाई अलर्ट पर है क्योंकि नर्मदा नदी उफान पर है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, पिछले कुछ दिनों में क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिले के अधिकारियों ने बताया कि इलाके में नर्मदा नदी खतरे के निशान को छू चुकी है।