इंडिया न्यूज (India News),Vande Bharat Express, MadhyaPradesh: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र आज यानी मंगलवार को मध्यप्रदेश के भोपाल दौरे पर रहेंगे। जहां पीएम मोदी पांच वंदे भारत रेलगाड़ीयों को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें कि, मंगलवार 27 जून को प्रधानमंत्री मोदी सुबह के 10:30 बजे तक रानी कमलपति रेलवे स्टेशन पहुंचकर वंदे भारत रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे।

जानिए कहा से कहा की होगी ट्रेन

भोपाल (रानी कमलापति)

इंदौर, वंदे भारत एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के दो महत्वपूर्ण शहरों के बीच सरल और त्वरित यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगी तथा क्षेत्र में सांस्कृतिक, पर्यटन एवं धार्मिक स्थानों की कनेक्टिविटी में सुधार लाएंगी।

भोपाल (रानी कमलापति)

जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी। इसके अतिरिक्त, बेहतर कनेक्टिविटी से क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को भी लाभ होगा।

रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस

झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत रेलगाड़ी होगी। पटना और रांची के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने वाली यह रेलगाड़ी पर्यटकों, छात्रों और व्यवसायियों के लिए वरदान साबित होगी।

धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस

कर्नाटक-धारवाड़ और हुबली में महत्वपूर्ण शहरों को राज्य की राजधानी बेंगलुरु से जोड़ेगी। इससे क्षेत्र के पर्यटकों, छात्रों, उद्योगपतियों आदि को अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा।

गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस

गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी और इससे गोवा और महाराष्ट्र दोनों के ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़े