महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सोमवार को विपक्ष की मांग को स्वीकार कर लिया और विश्वास मत में मतों के विभाजन की शुरुआत की। वहीं शिंदे के नेतृव्त वाली सरकार के समर्थन में 164 वोट मिले है। विश्वास मत का प्रस्ताव भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार और शिवसेना के भरत गोगावाले ने किया था। वहीं रविवार को शिंदे को 164 वोट प्राप्त हुए थे।