Maharashtra Blast: महाराष्ट्र के वसई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। महाराष्ट्र के वसई में औद्योगिक इकाई में विस्फोट हो गया है। यह धमाका हाइड्रोजन गैस सिलेंडर विस्फोट होने की वजह से हुआ है। फैक्टरी में इस तेज धमाके के बाद आग भड़क गई। इस हादसे में 3 श्रमिकों की मौत हो गई है। इसके साथ ही दौरान 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है।

मृतकों की नहीं हो पाई पहचान

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे में घायलों को पास के अस्पताल भेजा। राहत और बचाव कार्य की टीम अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाल रही है। इसके साथ ही हादसे में मरने वालों की बुरी तरह से जलने की वजह से पहचान नहीं हो पाई है। जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि दोपहर करीब 3 बजे की यह घटना चंद्रपाड़ा क्षेत्र स्थित विद्युत उपकरण बनाने वाली एक कंपनी में हुई है। जिसमें काफी लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं।

Also Read: PFI ban in India: पीएफआई बैन पर सामने आई बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया, कहा- बाय-बाय पीएफआई