महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट गहराता नजर आ रहा है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एमवीए को 30 जून को बहुमत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट करने को कहा है। दूसरी फ्लोर टेस्ट के खिलाफ उद्धव सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। शिवसेना चीफ व्हिप सुनील प्रभु की याचिका पर कोर्ट आज शाम 5 बजे सुनवाई के लिए तैयार भी हो गया है। राज्यपाल ने कल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। सुबह 11 से शाम 5 बजे के बीच फ्लोर टेस्ट होगा। सरकार को इस दौरान बहुमत साबित करना होगा।