इंडिया न्यूज, गढ़चिरौली।
Maharashtra Encounter पुलिस के साथ मुठभेड़ में 4 नकसली मारे जाने का समाचार है। जी हां, शनिवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें चार नक्सली मारे गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ शनिवार को गढ़चिरौली स्थित ग्यारबत्ती जंगली इलाके के धनोरा में हुई। यह जगह मुंबई से करीब 920 किमी दूर है।

जंगली इलाके में छिपे हुए थे नकसली (Maharashtra Encounter)

बताया जा रहा है कि नक्सलियों के यहां होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम यहां सर्च आॅपरेशन के लिए गई थी कि इसी दौरान वहां छिपे नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी वहीं जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की। गोलीबारी में चार नक्सलियों की मौत हो गई।

अभी एनकाउंटर जारी (Maharashtra Encounter)

वहीं अभी एनकाउंटर जारी है। बता दें कि देशभर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज है। इसी कड़ी में शुक्रवार को झारखंड में नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ में कई नक्सलियों ने हाल ही में सरेंडर किया था।

Also Read : Covid Return In Europe वैक्सीन न लगवाने वाले घरों में होंगे कैद

Also Read : Corona Update कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट, मौत के आंकड़े डराने वाले

onnect With Us : Twitter Facebook